तो यह पोस्ट आपके लिए है 12वीं भौतिक विज्ञान ( Class 12th Physics Important 2 Marks Question ) के नोट्स ( PDF ) डाउनलोड कर सकते हैं नोट्स की सहायता से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी और अच्छी कर सकते हैं छात्र नोट्स में दिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते हैं निम्न प्रश्नों का उत्तर करने के बाद अपने उत्तरों का मिलान भी आसानी से कर सकते हैं सभी प्रश्नों के उत्तर भी नोट्स में दिए गए हैं कक्षा 12 के छात्रों को बता दें कि आप नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पेज को पूरा पढ़ें....
![]() |
class 12 Physics |
प्रश्न 12th Physics के निन्म लिखित प्रश्न :-
Q. 01 आवेश किसे कहते हैं आवेश कितने प्रकार के होते हैं
वह ऊर्जा जिसके कारण किसी पदार्थ में हल्की वस्तुओं को आकर्षित करने का गुण उत्पन्न हो जाता है उसे आवेश कहते हैं यह दो प्रकार के होते हैं
- धन आवेश
- ऋण आवेश
Q. 02 आवेश का संरक्षण का सिद्धांत किसे कहते हैं
किसी प्रथक निकाय मैं ना तो आवेश उत्पन्न किया जा सकता और ना ही नष्ट किया जा सकता यह आवेश संरक्षण का नियम कहलाता है उदाहरण कांच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर जितना धन आवेश कांच की छड़ पर उत्पन्न होता है उतना ही ऋण आवेश रेशम पर उत्पन्न होता है
Q. 03 कूलाम का नियम क्या है लिखिए
वैज्ञानिक कूलाम द्वारा सजाती आवेशों के मध्य प्रतिकर्षण एवं विजाती आवेशों के मध्य आकर्षण बल लगता है और इस बल के परिणाम को ज्ञात करने के लिए वैज्ञानिक कूलाम नेशन 1783 में इस नियम को प्रस्तुत किया जिसके अनुसार 2 बिंदु आवेशों के मध्य लगने वाला आकर्षण एवं प्रतिकर्षण बल उन दोनों आवेशों के परिणाम के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्यक्ति क्रमांक पाती होता है व्युत्क्रमानुपाती होता है
Q .04 विद्युत बल रेखाएं किसे कहते हैं इसके गुणों को लिखिए ?
विद्युत बल रेखाएं विद्युत क्षेत्र में खींचा गया वह काल्पनिक चिकना वक्र है जिसके किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की दिशा प्रदर्शित करती है गुण निम्न लिखित है-
- विद्युत बल रेखाएं धन आवेश से उत्पन्न होकर ऋण आवेश पर समाप्त होती है
- विद्युत बल रेखाएं किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर रखे गए धन आवेश पर लगने वाले बल की दिशा बताती है
- विद्युत बल रेखाएं सदैव आवेशित पृष्ठ से लंबवत होती हैं
Q. 05 समविभव पृष्ठ के गुण लिखिए ?
- समविभव पृष्ठ पर विद्युत बल रेखाएं सदैव लंबवत होती है
- समविभव पृष्ठ के लिए विद्युत आवेश सम केंद्रीय गोले के समान होता है
- दो समविभव पृष्ठ कभी एक दूसरे को नहीं काटते हैं
- किसी सुचालक धातु का पोस्ट सदैव समविभव पृष्ठ होता है
- किसी आवेश को एक संविदा पर इससे अन्य समविभव पृष्ठ पर ले जाने में कोई कार्य नहीं करना पड़ता
Q .06 विद्युत अपघटन किसे कहते हैं ?
जब किसी द्रव्य में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके साइंस में भी घटित होने की क्रिया को विद्युत अपघटन कहते हैं तथा जिस द्रव्य का विद्युत अपघटन होता है उसे विद्युत अपघट्य कहते हैं
Class 12th Chemistry Important 2 Marks Question 2021
Class- 10th [ All subject ] Assignment -06
Use Link Us :-
Class 10 So. Science Paper 2021
Class 10 imp Question 2021
if You have any doubts, Please let me Know.