स्वच्छता अभियान में छात्रों की भूमिका | Role of students in cleanliness campaign
प्रस्तावना - स्वच्छता हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है स्वच्छ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क और स्वच्छ आत्मा का निवास होता है स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से भी होता है भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत से हम स्वयं का विकास कर सकते हैं
स्वछता सिर्फ शरीर की नहीं , परन्तु घर की नहीं बरना आसपास के परिवेश की भी होती है हम अपना घर साफ तो करते हैं लेकिन परिवेश को साफ सुथरा नहीं करते और इसके लिए सरकार को दोष देते हैं जबकि गंदगी भी हमारे द्वारा फैलाई जाती है
इन्हें भी पढ़े :-
अतः स्वच्छता अभियान के जरिए साफ सुथरा माहौल बनाना भी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है स्वच्छता अभियान भारत सरकार के द्वारा एक बृहत बड़े पैमाने पर चलाए जाने वाला अभियान है जिसका प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी, साहित्य आदि द्वारा साथ ही समाचार पत्रों द्वारा भी किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वयं इस अभियान की अगुवाई की जा रही है और उन्हीं के नेतृत्व में मंत्री, सांसद, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, अधिकारी जन सहयोग में इस अभियान को सफल बना रहे हैं इस अभियान के फल स्वरुप ही हमारा गांव, मोहल्ला साफ दिख रहे हैं निश्चित ही इस स्वच्छता से हमारे परिवेश के जीवाणु तथा विषाणु कम हुए हैं
और हमारा वातावरण और रोग मुक्त हुआ है आसपास का परिवेश सुंदर और स्वच्छ प्रतीत होता दिख रहा है शासन का अमला सफाई हेतु तत्पर दिखाई देता है जनता पर भी बहुत अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है आज कचरा फेंकने से पहले लोग इधर-उधर दौड़ आते हैं कि कचरा पेटी कहां है फिर कचरे को फेंक दें
छात्रों का अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है छात्र एकजुट होकर सप्ताह में 1 दिन 2 घंटे भी इस अभियान को चलाएं तो यह धरती स्वर्ग के समान सुंदर हो सकती है युवा जोश और होश से युक्त रहे तो यह अभियान अपनी सभी कठिनाइयों को पार कर स्वच्छता की समस्या का आसानी से हल कर सकते हैं
Punjab Board Class 10th general Punjabi full Solution Download
![]() | ||
|
आम छात्र लोगों को स्वच्छता अभियान के महत्व को समझा सकते हैं कचरा पेटी में कचरा डालने की आदत डलवा सकते हैं वैज्ञानिक सोच रखने वाले युवा कचरा का पुनर्चक्रण विधि एवं एवं कचरा निपटारा विधि का रूप निर्मित कर सकते हैं और कचरे से विद्युत निर्माण भी हो सकता है इस दिशा में खोज कर सकते हैं
छात्राएं और महिलाएं विभिन्न स्थानों पर रखने के लिए अलग-अलग सब्जियों का ढेर एक तरफ और ठोस कचरा एक तरफ अलग-अलग करके रख सकती हैं
आजकल पॉलिथीन में सब्जी बेचने और रखने पर रोक लग गई है अनेक गाय पॉलिथीन खाकर मौत के आगोश में समा चुकी है अतः थैले का उपयोग सस्ता उपयोगी टिकाऊ है छात्रों में घूम-घूम कर नदी तालाबों की सफाई का बीड़ा उठाए जनता के सहयोग से नदी नालों की सफाई होने से जल प्रदूषण भी कम होगा और आपका वातावरण भी कम प्रदूषित रहेगा भूमि की उर्वरता बढ़ेगी पूजन सामग्री को नदी नालों में बनाकर अलग-अलग जगह पर इसकी व्यवस्था करें आगे आएंगे तो बाकी लोगों का उत्साह बढ़ेगा और हमारी जिंदगी गंदगी दुर्गंध वायु प्रदूषण की समस्या से निजात पा सकेगी
Use Link Us :-
Class 10 So. Science Paper 2021
Class 10 imp Question 2021
Cg Assignment -06 ( फरवरी माह )
Tags :-
if You have any doubts, Please let me Know.