महत्वपूर्ण घटना 24 मार्च की तारीख के नाम में दर्ज है
आज के दिन इस बैक्टीरिया की पहचान हुई थीl दुनिया भर में 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे के रूप में मनाया जाता हैl पूरे विश्व में यूं तो कहीं कई महत्वपूर्ण घटनाएं होती रहती हैं और उनमें से कुछ ही घटनाएं जो किसी एक दिन के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैंl 24 मार्च आज के दिन जो कुछ भी हुआ है, उन सभी बातों को हम जानेंगे समझेंगे और तपेदिक किस प्रकार से खास है, यह भी समझेंगे।
महत्वपूर्ण घटना 24 मार्च की तारीख के नाम में दर्ज हैl लेकिन ट्यूबरकुलोसिस तपेदिक को लेकर यह दिन बहुत ही खास हैl आज के ही दिन इस बैक्टीरिया की पहचान हो पाई थीl दुनिया भर में 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे के रूप में मनाया जाता है या विश्व तपेदिक दिवस के रूप में मनाया जाता हैl
टीवी / तपेदिक -
विश्व टीवी दिवस या विश्व तपेदिक दिवस या विश्व क्षय रोग दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को ही मनाया जाता हैl विश्व क्षय रोग दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य वैश्विक महामारी को समाप्त करना तथा तपेदिक के स्वास्थ्य सामाजिक और आर्थिक परिणामों के प्रति सार्वजनिक रूप से जागरूकता को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैl
विश्व क्षय रोग दिवस को बनाने के लिए इसी दिन का चयन क्यों किया गया इसके पीछे कारण यह है- डॉ. रॉबर्ट कोच ने सन 1882 में इस दिन यानी 24 मार्च को टीबी के जीवाणु की खोज की थी जिसके कारण टीवी नामक रोग फैलता हैl
टीवी के बारे में-
टीवी यानी ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया से होने वाली एक घातक बीमारी हैl सबसे कॉमन फेफड़ों का टीवी है और यह हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में बड़ी आसानी से फैल सकती हैl मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह और नाक से निकलने वाली बारीक बूंदे मदद करती हैंl ऐसे में मरीज के पास बैठकर बात की जाए तो इंफेक्शन हो सकता है या फिर इंफेक्शन होने के सबसे अधिक चांस होते हैंl
टीबी के प्रकार व लक्षण -
फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, लिवर, किडनी वाले आदमी भी टीबी के लक्षण पाए गए हैं और टीवी होने की भी जानकारी बताई गई हैl फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीवी एक से दूसरे में नहीं फैलती हैl यानी टीवी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज ना हो तो उसे बिल्कुल ही बर्बाद कर देती हैl फेफड़ों की टीवी फेफड़ों को धीरे-धीरे करके नष्ट करती है और यूट्रस की टीवी महिलाओं में बाँझपन की वजह बनती है l ब्रेन की टीवी में मरीज को दौरे पड़ने शुरू हो जाते हैं और वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाता हैl हड्डियों में होने वाली टीवी धीरे धीरे कर हड्डी को गलाना शुरू कर देती हैl जिससे एक समय आने पर इंसानी शरीर की हड्डियां बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाती हैं और थोड़ा भी धक्का लगने पर तुरंत टूट जाती हैंl
24 मार्च को भी अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार से दिया गया है -
1946 में कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा l
1972 में ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा l
1989 में डेल्टा स्टार उपग्रह का परीक्षण किया गया l
2008 में भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला चुनाव आयोजित किया गया l
24 मार्च को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम -
1863 में सत्येंद्र प्रसाद सिंहा - प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता और राजनेता
1892 में हरीभाऊ उपाध्याय - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार और राष्ट्र सेवी
1979 में इमरान हाशमी - हिंदी फिल्म अभिनेता
1984 में एड्रियन डिसूजा - भारतीय हॉकी खिलाड़ी
24 मार्च को प्रसिद्ध निधन हुए व्यक्तियों के नाम -
1603 में महारानी एलिजाबेथ प्रथम - इंग्लैंड की महारानी थी l
1971 में राधिका रमण प्रसाद सिंह - हिंदी के आधुनिक गद्य कारों में से एक थे।
if You have any doubts, Please let me Know.