लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएंगे - Helpexam.in
लाड़ली बहना योजना नई अपडेट :- सिर्फ आधार कार्ड और समग्र आईडी के द्वारा ही फॉर्म को भरा जाएगाl आवेदन में बहनों को आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र लगाने की कोई आवश्यकता नहीं हैl सीएम लाडली बहना योजना form pdf लिंक नीचे दिया गया हैl एमपी लाडली बहना फॉर्म 25 मार्च से कैंप लगाकर ग्राम प्रधान, नगर परिषद या गांव के सेक्रेटरी, रोजगार सहायक, नगर निगम कार्यालय, वार्ड कार्यालय और नजदीकी सरकारी कार्यालयों में इसके फॉर्म भरे जाएंगेl
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म कैसे भरे जाएंगे
लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023
मध्य प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं की सबसे तेज अपडेट के लिए Helpexam पर विजिट करेंl
लाडली बहना योजना 2023 के तहत आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए महिलाओं को ₹1000 प्रति माह की दर से पूरे साल में ₹12000 प्रदान किए जाएंगे l चौहान जी ने आज नर्मदा जयंती के अवसर पर और नर्मदा के पावन तट पर बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की और इसकी शुभारंभ 5 मार्च को कर दिया गया है, इसके लिए अब ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे l
लाडली बहना योजना की जानकारी -
यह योजना पात्र परिवारों के हितग्राहियों के खाते में हर महीने ₹1000, साल का ₹12000 जमा किया जाएगा l जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा l मुख्यमंत्री चौहान साहब ने 5 साल में इस योजना पर करीब 60,000 करोड रुपए खर्च करने का आंकड़ा जारी किया है l गर्व की बात यह है एमपी सरकार ने समाज में बालिकाओं के उत्थान के लिए राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना और अब उसी योजना का संशोधित संस्करण अपनी उन बहनों के लिए ला दिया है जिस का नया नाम लाडली बहना योजना है l जिसके द्वारा अब मध्यप्रदेश की बहने भी सशक्त हो सकेंगी और अपने परिवार में एक छोटा सा अपना योगदान प्रदर्शित कर सकेंगे l
लाडली बहना योजना की पात्रता -
- एमपी लाडली बहना योजना 2023 की पात्रता एमपी की मूल निवासी होनी चाहिए l
- विवाहित हो या तलाकशुदा हो या विधवा हो या परित्यक्ता महिला भी शामिल की जाएंगी l
- 1 जनवरी 2023 को 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो l
- घर में दो बहुए हो तो दोनों के खाते में ₹1000 भेज जाएंगे l
- अगर बुजुर्ग पात्र महिलाओं को ₹600 पेंशन मिलती है, तो उसमें अन्य ₹400 की राशि जोड़कर उन्हें भी ₹1000 प्रदान किए जाएंगे l
- ₹1000 की राशि अपनी गरीब और 5 एकड़ से कम के किसान परिवार की बहनों एवं महिलाओं को भेजे जाएंगे l
- 5 मार्च से गांव-गांव शिविर लगाकर लाडली बहनों के अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक फॉर्म भरवाए जाएंगे l इसके पश्चात मई में पात्र महिलाओं की सूची जारी की जाएगी और जून माह से ₹1000 की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी l
- लाडली बहना योजना में निम्न वर्ग, मध्यमवर्ग और किसान के साथ-साथ गरीब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा l
- आवेदक महिला का परिवार अगर आयकर दाता होगा, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा l
- आपके पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, साथ ही साथ आप मध्य प्रदेश के किसी भी जिले ग्राम पंचायत शहरी या फिर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत होना अनिवार्य है l
- सभी जाति, धर्म, सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकते हैं और प्रतिमाह ₹1000 का लाभ प्राप्त कर सकते हैंl
- इसके अलावा आगनबाड़ी, रसोईया, आशा बहू , स्व सहायता समूह की महिलाएं भी आवेदन कर सकते हैंl
- अगर आप किसी अन्य योजना जैसे पेंशन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना का लाभ ले रही है, तो उसके बाद भी आपको लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त होगा l
- 5 मार्च के बाद शासकीय कर्मचारी अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, के द्वारा सभी पात्र बहनों के लिए शिविर लगाकर ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे l आवेदन भरने का पूर्ण समय जो है 5 मार्च से लेकर अप्रैल माह के अंतिम दिन तक चलेगा और इसके पश्चात वेरिफिकेशन करने के बाद मई माह में सूची जारी कर दी जाएगी l पात्र महिलाओं को और बहनों को जून के दूसरे सप्ताह में उनके खातों में ₹1000 की पहली किस्त माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी l
एमपी लाडली बहना योजना लिस्ट 2023 लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची देखें
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ -
- जिस परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से अधिक है वह महिलाएं इस योजना में पात्र नहीं मानी जाएंगी l
- अगर महिला परिवार आयकर दाता है तो लाडली बहना योजना का पात्र नहीं माना जाएगा l
- जो केंद्र और राज्य सरकार के शासकीय विभाग में कार्यरत या पेंशन मिलती हो लेकिन मान से भी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं माने जाएंगे l
- परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक या पार्षद रहा होगा l उन परिवार की महिलाओं और बहनों को पात्र नहीं माना जाएगा l
- जिस परिवार से कोई स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो उनके अलावा अगर कोई ऐसा प्रतिनिधि है तो वह भी इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा l
- परिवार के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि होने पर पात्र नहीं माना जाएगा l
- अगर किसी महिला आवेदक के नाम पर चार पहिया वाहन जिसमें ट्रैक्टर भी अगर शामिल है तो भी वह पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं l
- परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं उन पर आश्रित बच्चों से है l
एमपी लाडली बहना योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें
लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज -
- आय और निवास प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है यह आपके वार्ड के या आपके गांव के सरकारी अधिकारी स्वयं वेरीफाई कर लेंगे इसलिए आय और निवास की कोई आवश्यकता नहीं है
- राशन कार्ड की प्रति
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक की फोटो
- आवेदक के बैंक खाते की जानकारी आधार से लिंक होना चाहिए
- महिला की समग्र आईडी
- स्वा घोषणा प्रमाण पत्र
- महिला के परिवार की समग्र आईडी
- महिला का लाइव फोटो और ईकेवाईसी भी किया जाएगा
आवेदकों की पात्रता का सत्यापन किया जाएगा -
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना फॉर्म भरने के बाद रैंडम चयन करके पात्रता की जांच की जाएगी l साथ ही साथ सभी आपत्तियों के समय सीमा समाप्त होने के बाद पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची आपत्ति निराकरण समिति के स्तर पर मुख्य कार्यालय अधिकारी, जनपद पंचायत या सीएमओ, नगरी निकाय आयुक्त , नगर निगम द्वारा स्वीकृति करने के पश्चात पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा l इसके अलावा इस सूची का प्रिंटआउट आपके नजदीकी वार्ड कार्यालय या फिर ग्राम पंचायत भवन पर या फिर आपके नजदीकी सरकारी कार्यालयों पर चस्पा कर दिया जाएगा l
पात्र हितग्राहियों की सूची नजदीकी कार्यालयों के साथ-साथ लाडली बहला योजना के पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी और उन पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी जारी किया जाएगा l अगर आपका आवेदन रिजेक्ट होता है, तो आपको 15 दिन के अंदर सही दस्तावेजों या कोई जानकारी त्रुटिपूर्ण पाई जाती है , तो जानकारी को सही करके आप पुनः फिर से आवेदन कर सकते हैंl
उम्मीद करता हूं आपको आज की लाडली योजना से संबंधित जानकारी पूर्ण रूप से आपको कंफर्म कर दी गई है l अभी ऑनलाइन तरीके से आपके आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे l जैसे ही फॉर्म अवेलेबल होगा हम आपको फॉर्म भरने की जानकारी भी इसी पोस्ट पर बहुत जल्द आपके पास लेकर उपस्थित होंगे l तब तक आप लगातार अपडेट के लिए Helpexam पर नजर बनाए रखिए l फिर मिलते हैं एक अगली पोस्ट के माध्यम से सही सटीक और सबसे पहले तब तक के लिए नमस्कार l
Q- 1 लाड़ली बहना योजना की पात्रता -
Ans- मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाओं और बहनों को लाडली बहना योजना इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगीl
Q -2 लाडली योजना में क्या-क्या लगता है
Ans- आवेदन करने के लिए कागजात के रूप में लड़की तथा माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का लड़की के साथ एक फोटो, पिछले 3 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होती हैl
Q- 3 लाडली bahna योजना हेल्पलाइन नंबर
Ans- एमपी लाडली बहना योजना के लिए अभी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है।
tags-ladli bahna yojana mp l how to apply ladli bahna yojana l ladli behna yojana form l आवेदन कैसे करें l लाड़ली बहना योजना l लाडली बहना योजना क्या है? l mp, ladli yojna l ladli behna yojana 2023 l ladli behna yojana registration l ladli behna yojana mp how to apply l ladli bahan yojana mp eligibility l ladli bahan yojana form pdf l लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता क्या है? l helpexam class l helpexam vinay sir l helpexam
if You have any doubts, Please let me Know.