स्कूल बंद हो गए हैं और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुके हैंl बच्चे तो इन दिनों काफी खुश हैं लेकिन समस्या पेरेंट्स की आ चुकी है और समस्या छोटी-बड़ी नहीं बल्कि उनके स्कूल के होमवर्क के लिए हैl
घबराने की कोई बात नहीं है कुछ आसान से टिप्स है जिनके जरिए बच्चों का होमवर्क भी आसानी से हो जाएगा और उनकी छुट्टियां और आपकी भी छुट्टियां मजे में बीतेगींl
1.बच्चे का होमवर्क शेड्यूल बनाकर करवाएं साथ ही साथ पहले यह जरूर चेक कर ले होमवर्क क्या-क्या मिला हैl किस किस सब्जेक्ट में मिला है और उसके लिए अलग से कोई सामान कॉपी पेन या फिर जो भी जरूरत के सामान हो वह इकट्ठा कर लेl
2. शेड्यूल बनाते समय ध्यान रखना चाहिए होमवर्क भी हो जाए, मस्ती भी हो जाए और खेलकूद भी चलता रहेl उदाहरण के तौर पर सुबह 6:00 से 7:00 का टाइम खेलने का रख सकते हैंl उसके बाद नाश्ता और फिर आप बच्चे का होमवर्क आसानी से करा सकती हैंl
3. पहले एक सब्जेक्ट का होमवर्क कराएं और उसे पहले पूरा कर ले जब पहला सब्जेक्ट पूरा हो जाएl तो उसके बाद दूसरा सब्जेक्ट शुरू करें इससे फायदा यह होगा कि आपको पता रहेगा कि कितना होमवर्क अभी करना है और कितना बचा हुआ हैl
4. होमवर्क के लिए कभी भी बच्चों पर दबाव ना बनाएंl बल्कि उन्हें बीच-बीच में रेस्ट देकर होमवर्क कराएं या होमवर्क करने के लिए बोले कोशिश करें बीच-बीच में बच्चे के साथ खेलेl ताकि वह होमवर्क करते हुए आपके साथ एक्टिव बना रहेl
5. पढ़ाई के साथ खेलने के लिए पूरा समय देना बहुत जरूरी हैl कई बच्चों को होमवर्क खत्म करने का दबाव बनाकर उन्हें घंटों तक बिठाकर रखते हैंl ऐसे में बच्चा ना तो खेल पाता है ना ही उसका होमवर्क करने में मन लगता है और वह उदास भी फील करता हैl इसलिए बढ़िया आईडिया यही है बच्चे को होमवर्क करने में मदद करेंl उसके साथ खेलें होमवर्क करने में आने वाली दिक्कतों का समाधान करेंl
6. अगर वह खुद होमवर्क कर पा रहा है तब भी उसके साथ बैठने का प्रयास करेंl इससे यह रहेगा की मम्मी या पापा मेरे साथ हैं और मैं उनके साथ होमवर्क कर रहा हूं क्योंकि गर्मियों के दिन में वह स्कूल में नहीं होता हैl उसके आसपास उसके दोस्त बनकर आप स्वयं मदद करें और बच्चा को अकेला फील ना होने देंl
7. बच्चों के साथ ऐसा रूटीन बनाएं कि सब एक साथ बैठकर बात भी कर सकेl उसकी पसंद के सब्जेक्ट को भी जान पाए, उसकी रुचि को भी समझ पाएl यह उसकी आगे की पढ़ाई के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगाl साथ ही साथ बच्चों के साथ समय बिताने से आपके संबंध भी अच्छे रहेंगेl
8. याद रहे बच्चों को टाइम टेबल में बांधना नहीं हैl शेड्यूल जो आपने बनाया है वह आपके लिए है जबरजस्ती बच्चे पर टाइम टेबल का दबाव ना बनाएंl कोशिश करें कि बिना बाध्यता के आपका बच्चा सब कुछ सीख जाए और पूरी शिद्दत के साथ अपना काम पूरा करेंl
9. गर्मियों के दिन में एक काम जरूर करें अगर आपके पास कोई बड़ी छुट्टी का प्लान नहीं हैl तो कम से कम अपने घर के बाहर जैसे हम पुराने समय में रिश्तेदारों के यहां दो-चार 10 दिन के लिए घूमने जाते थे उसी तरीके का वैकेशन भी हम प्लान कर सकते हैंl
10. थोड़ा सा टाइम बदल रहा है तो रिश्तेदार भी अपने यहां आने से कतराते हैंl तो पहले आप स्वयं कीजिए खुद पहले बुलाइए और खुद पहले भेजिएl जब आप स्वयं ही करेंगे तो बच्चे का सामाजिक विकास बढ़ेगा और वह अपने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी बहुत कुछ सीख पाएगाl
11. जब भी आपको खाली समय मिले उससे नई-नई बातें बताते रहे और हो सके तो उसे किताब पढ़ने के लिए सोने से पहले जरूर दिया करेंl
12. सबसे महत्वपूर्ण बात गर्मियों के दिनों में आजकल के बच्चों को मोबाइल से थोड़ी लिमिट बना कर चले उससे फायदा आपको आने वाले समय में जरूर मिलेगाl
13. बच्चों को हमेशा गर्मियों के दिनों में बाहर खेलने के लिए ही भेजेंl इससे उनका शारीरिक विकास होगा उनके अंदर दुख सहन करने की क्षमता विकसित होगीl साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ किस तरीके का व्यवहार करना है यह भी सीख पाएंगेl
14. बस एक चीज का ध्यान रखें समय का अनुशासन बनाए रखेंl यानी अगर आपने खेलने की परमिशन 1 घंटे के लिए दी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा एक घंटा 5 मिनट से ज्यादा ना खेलेl
16. अक्सर गर्मियों के दिनों में बच्चों की छोटी मोटी लड़ाइयां हो जाती हैंl उन लड़ाईयों को हल्के में ना लें, सचेत रहते हुए बच्चे को समझाते हुए जानकारी बताएंऔर वापस मित्रता कराने का प्रयास करेंl लड़ाई बढ़ाने पर ध्यान ना दें बल्कि दोस्ती और मित्रता करवाने पर ध्यान देंl
17. मेरी पोस्ट उम्मीद से काफी बड़ी हो गई है मेरे कुछ लाइनें अगर आपको गर्मियों के दिनों में मददगार साबित होती हैंl तो यह मेरे लिए गर्व की बात है मैंने पूरी कोशिश की है यह आर्टिकल आप पढ़ें, समझे और खुद पर अप्लाई जरूर करेंl इसी तरीके के आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैंl
tags- Summer Vacation School 2023 l छुट्टियों में बच्चों के होमवर्क और पढ़ाई का ऐसे रखें ध्यान l Summer Vacation Study l summer vacation school l school ka homework l summer vacation study timetable l summer holiday study plan l holiday l summar l vacation l education l study l time table l Ncert l CBSC l student study l summer coching
if You have any doubts, Please let me Know.