10th बोर्ड एग्जाम को क्रैक कैसे करें - 10th Board exam ko crack kaise kre - helpexam.in
पुराने समय में कहा जाता था आपने कितनी पढ़ाई की है, तो सब का यही उत्तर होता थाl मैं पांचवी पास हूं या आठवीं पास हूं, दसवीं पास करने वाला शायद ही कोई एक होता थाl लेकिन अब समय बदल चुका है और आज के समय में अगर आपने 10वी भी नहीं पास की है यानी आप स्कूल गए ही नहीं है या फिर यूं समझ लीजिए कि आपने कुछ पढ़ाई ही नहीं की हैl
इस चीज को खत्म करके हम दसवीं की परीक्षा को कैसे आसान बनाएं और उस परीक्षा में अच्छे अंक लाकर इस से कैसे फाइट करेंl जिससे एक अच्छे नंबरों के साथ अपने प्रदेश में, अपने जिले में अच्छी रैंक ला सकेंl
सिलेबस के अनुसार अगर आप सभी टॉपिक्स को ध्यान में रखकर पढ़ाई करते हैंl तो आपका मार्क्स 75% से 90% के आसपास रहता हैl लेकिन हम इतने नंबरों से खुश नहीं होते हैं क्योंकि कई बार हम अपनी उम्मीद इन नंबरों से भी ज्यादा लगाकर रखते हैंl तो दसवीं की परीक्षा में तैयारी किस प्रकार से करेंl
![]() |
10th Board exam ko crack Kaise Kre - helpexam.in |
दसवीं बोर्ड एग्जाम की परीक्षा बहुत ही आसान हैl इसे करना बिल्कुल भी कठिन नहीं है, बस आप को स्मार्ट तरीके से फॉलो करना है और रिजल्ट का वेट करना हैl
1.सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी
2.परीक्षा के लिए स्ट्रांग सब्जेक्ट और बिग सब्जेक्ट पर फोकस
3.परीक्षा की तैयारी के लिए समय का पालन
4.परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स
5.तैयारी के साथ रिवीजन
6.परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का रिवीजन
7.परीक्षा के लिए लिखकर प्रैक्टिस
8.एग्जाम में आए हुए पुराने प्रश्नों को देखकर सीखना
9.अपने विषय में फोकस बनाए रखना
10.कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना
11.पढ़ते समय रेफरेंस बुक का प्रयोग करना
12.वैकल्पिक प्रश्नों पर भी ध्यान देना
सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी
जैसा की आप सभी को पता है दसवीं की परीक्षा के लिए एक बहुत ही सिलेबस सामान्य तरीके से निर्मित किया जाता हैl जिसमें आपकी सभी सब्जेक्ट शामिल होते हैंl जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत, गणित आदि इन सभी सब्जेक्ट के अपने अपने सिलेबस होते हैंl और सभी सिलेबस मिलकर बोर्ड एग्जाम का रूप धारण करते हैंl अगर आप 6 में से किसी एक सब्जेक्ट को भी कम मान कर चलते हैंl तो यह आपके पूरे रिजल्ट को खराब कर सकते हैंl इसलिए सिलेबस पर पूरा फोकस होना चाहिएl
परीक्षा के लिए स्ट्रांग सब्जेक्ट और वीक सब्जेक्ट पर फोकस
सबसे पहले परीक्षा के दिनों में शुरुआती समय जैसा कि जुलाई और अगस्त के महीने में ही अपनी स्ट्रांग सब्जेक्ट और वीक सब्जेक्ट पर ध्यान देना शुरू करना चाहिएl आप अपनी वीक सब्जेक्ट को अधिक से अधिक ध्यान देकर स्ट्रांग कर सकते हैंl साथ ही साथ स्ट्रांग वाली सब्जेक्ट को और भी ज्यादा स्ट्रांग कर सकते हैंl इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करना होगा जैसे कि मानकर चलिए मेरी अंग्रेजी बहुत कमजोर हैl तो मुझे सबसे पहले पता करना होगा कि अंग्रेजी कहां पर कमजोर है, क्या मैं ग्रामर में हूं या फिर मुझे आंसर याद नहीं हो रहे या फिर मुझे कोई और समस्या है, समस्या मिलते ही उत्तर आसानी से मिल जाता हैl
नारी एवं महिला सशक्तिकरण पर निबंध - CLICK HERE
परीक्षा के लिए समय का पालन
दसवीं की परीक्षा के लिए समय का पालन बहुत ही महत्वपूर्ण हैl क्योंकि आपको अपनी तैयारी 24 घंटे मानकर करनी चाहिएl आपके पास 1 दिन का समय है और उसी समय में आपको 10वीं परीक्षा पास करनी हैl जब आप समय के पावन दिन हो जाएंगे तो समय भी आपका गुलाम बन जाएगाl
परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स
दसवीं की परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य पढ़ते समय इंटरनेट की दुनिया से दूर रहें, आज के समय में जितना ज्यादा खुद की नोट्स पर फोकस रखेंगे उससे कुछ और ज्यादा बेहतर नहीं हो सकता, इसलिए थोड़ा योगा करें, थोड़ा ध्यान लगाएं, बाकी समय अपनी पुस्तक और रिवीजन पर ध्यान देंl
परीक्षा की तैयारी के साथ रिवीजन
दसवीं की परीक्षा है तो बहुत ही सरल लेकिन हम इसे मान बैठते हैंl बहुत ही कठिन यूं तो मानो दसवीं का सिलेबस बहुत ही छोटा हैl लेकिन हमारी जो पढ़ने की आदत है वह आखरी की महीने में होती हैl जैसे जैसे समय बीतता जाता है, हमारा सिलेबस बढ़ता चला जाता है और हम अंत में पढ़ने के लिए अपनी सारी किताबें पास में रखते हैंl तो ऐसा ना करें आपका आज 1 चैप्टर का एक टॉपिक पढ़ाया गया है तो आप उस टॉपिक को पढ़कर समझ कर रिवाइज कर लीजिएl इतना आपको डेली करते चलना हैl आप बोर्ड एग्जाम कब पास कर जाओगे आपको पता भी नहीं चलेगाl
परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का रिवीजन
दसवीं की परीक्षा बहुत पुराने समय से चल रही है और इस परीक्षा में लगातार पुराने प्रश्नों का रिवीजन चलता आ रहा हैl यू मानिए तो ऐसा बोर्ड का मानना है कि अगर कोई बच्चा पिछले तीन-चार वर्षो का पेपर भी अगर पड़ता हैl तो वह बड़ी आसानी से अपने बोर्ड एग्जाम की परीक्षा को बड़ी आसानी से पास कर लेl इसलिए भी पुराने वर्षों के पेपरों से प्रश्नों को ऐड किया जाता है और पेपर तैयार किया जाता हैl इसलिए पिछले प्रश्न पत्रों से भी रिवीजन करना बहुत जरूरी हैl
यह पोस्ट सभी छात्रों 9th /10th/11th/12th के लिए उपयोगी है Helpexam.in
परीक्षा के लिए लिखकर प्रैक्टिस
दसवीं की परीक्षा के दौरान जब आप प्रतिदिन अपने टारगेट के लिए पढ़ाई करते हैंl तो आप क्या दिमाग सारी चीजें याद कर ले ऐसा तो संभव नहीं हैl इसलिए अगर हम उन चीजों को शार्ट तरीके से लिखते हुए चलें तो रिवीजन करना भी आसान होगा और लिख लिख कर हमारी प्रैक्टिस भी हो जाएगीl इस तरीके से हम दसवीं की परीक्षा को और भी ज्यादा आसान कर सकते हैंl
अपने विषय में फोकस रखना
दसवीं की परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा हैl आपको कौन सा विषय सबसे ज्यादा पसंद है, जैसा कि मैं हिंदी मीडियम का छात्र हूं तो सिंपल से बात है मुझे हिंदी बहुत पसंद होगीl मैं मैथ में बहुत अच्छा इसको करता हूं, यह मुझे पता है लेकिन मुझे हिंदी भी बहुत पसंद हैl मैं इसमें भी अच्छा नंबर लाता हूंl यह भी मुझे पता है तो आप को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि आपकी जो पसंदीदा सब्जेक्ट है उसमें भी आपको अच्छे नंबर ही लाने हैंl
कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना
दसवीं की परीक्षा के दौरान कमजोर विषय में भी बहुत मायने रखता हैl सिंपल शब्दों में आप समझिए आपका कमजोर विषय आपके 6 सब्जेक्ट ऊपर भारी पड़ सकता हैl जैसा आपने सुना होगा की तलाब में एक खराब मछली पूरा पानी गंदा कर सकती हैl ठीक उसी प्रकार से आपका एक कमजोर सब्जेक्ट आपका पूरा रिजल्ट खराब कर सकता हैl
पढ़ते समय रेफरेंस बुक का प्रयोग करना
दसवीं की परीक्षा के लिए पूरे भारत में अब एनसीईआरटी की बुक लागू कर दी गई हैl लेकिन एनसीईआरटी में टॉपिक बाय टॉपिक कर रामायण की तरह लिखा गया हैl जिसमें पहले ही रामायण पढ़ी है उसे तो बहुत कुछ नॉलेज मिल सकता हैl लेकिन जब कोई छात्र पहली बार विषय को पढ़ रहा होता हैl तो उसे बहुत सारा कंफ्यूजन होता है, कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आपको अपने साथ रेफरेंस बुक का भी इस्तेमाल करना चाहिएl इससे आपके बहुत सारे डाउट बहुत ही आसान भाषा में क्लियर हो सकते हैंl
वैकल्पिक प्रश्नों पर भी ध्यान देना
दसवीं की परीक्षा के दौरान बहुत सारे विद्यार्थी अच्छे बड़े-बड़े प्रश्नों को तो याद कर लेते हैं, बड़ा सा बड़ा पैराग्राफ याद कर लेते हैं, बड़े से बड़े उत्तर की हेडिंग से लेकर के उत्तर तक जान लेते हैंl लेकिन जैसे ही उनसे कोई सही विकल्प खाली स्थान या फिर एक शब्द में उत्तर पूछा जाता है, तो उनका कोई भी जवाब नहीं मिलताl इसलिए हमें पढ़ाई के दौरान जवाब का चैप्टर रिवीजन हो रहा l उसी समय आपको अपने वैकल्पिक प्रश्नों का भी रिवीजन करना चाहिएl इससे आप जितनी बार रिवाइज करेंगे, उतनी बार आपका वैकल्पिक प्रश्न भी रिवाइज हो जाएगाl
![]() |
10th Board exam ko crack Kaise Kre - helpexam.in |
इन्हें भी पढ़े :-
प्यारे दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को 10वीं परीक्षा में पास करने के लिए और भी बहुत सारी ट्रिक और टिप्स की जरूरत हैl क्योंकि आप स्वामी विवेकानंद तो है नहीं तो घबराने की कोई बात नहीं आप जिस स्तर पर हैं, उसी स्तर पर आपको अपनी मेहनत लगन और क्षमता तीनों की मदद से दसवीं की परीक्षा को ट्रैक करना है और अपने मम्मी - पापा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करना है, यहीं से विदा लेता हूं, धन्यवाद, नमस्कार
if You have any doubts, Please let me Know.