Class 12th Economics Objective Question ( कक्षा 12 इकोनॉमिक्स ) - कक्षा 12वीं के छात्र, आप इस पेज से इकोनॉमिक्स ( Economics ) के नोट्स प्राप्त कर सकते हैं ( Class 12th Economics Important Question ) कक्षा 12 इकोनॉमिक्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स इस पेज पर दिए गए हैं अगर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं ?
{ PSEB Paper Download Link Given Bellow- Click Now }तो यह पोस्ट आपके लिए है 12वीं अर्थशास्त्र ( Class 12th Economics ) के नोट्स ( PDF ) डाउनलोड कर सकते हैं नोट्स की सहायता से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी और अच्छी कर सकते हैं छात्र नोट्स में दिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते हैं निम्न प्रश्नों का उत्तर करने के बाद अपने उत्तरों का मिलान भी आसानी से कर सकते हैं सभी प्रश्नों के उत्तर भी नोट्स में दिए गए हैं कक्षा 12 के छात्रों को बता दें कि आप नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पेज को पूरा पढ़ें....
![]() |
Class 12th Economics Objective Question |
सही विकल्प चुनकर लिखिए
Punjab Board Class 12th general Punjabi full Solution Download01. तटस्थता वक्र सदैव रहती है ?
(a) उद्गम की ओर नतोदर
(b) लम्बवत् सीधी रेखा
(c) उदगम ओर उन्नतोदर
उत्तर - (c) उदगम ओर उन्नतोदर
02. तटस्थता वक्र का झुकाव रहता है-
(a) कीमत अनुपात
(b) घटता हुआ
उत्तर - (b) घटता हुआ
03. जब कुल उपयोगिता बढ़ती है तो सीमान्त उपयोगिता-*
(a) ऋणात्मक तथा बढ़ती हुई
(b) ऋणात्मक तथा घटती हुई
(c) शून्य
(d) धनात्मक तथा घटती हुई
04. सिद्धान्त का भाग संबंध रखता है
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(b) समष्टि अर्थशास्त्र
(c) न तो व्यष्टि अर्थशास्त्र और न ही समष्टि अर्थशास्त्र
(d) व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र दोनों ही
05. किस आर्थिक समस्या का सम्बन्ध अन्तिम रूप से माल का उपयोग करने वाले लोगों के चयन से है
(a) कैसे उत्पादन किया जाय?
(b) किसके लिए उत्पादन किया जाय?
(c) क्या उत्पादन किया जाय?
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
06. बुनियादी आर्थिक समस्या जिसका सामना करना पड़ता है, वह है
(a) असीमित मानवीय आवश्यकताएँ
(b) सीमित आवश्यकता तथा असीमित संसाधन
(c) असीमित आवश्यकताएँ तथा संसाधनों की दुर्लभता
(d) सीमित आवश्यकताएँ तथा सीमित संसाधन
07. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है
(a) वैयक्तिक आर्थिक इकाइयों का
(b) समग्र का
(c) वैयक्तिक इकाइयों तथा समग्र दोनों का
(d) ज्वलंत समस्याओं का
08. भारतीय अर्थव्यवस्था है
(a) केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
(b) बाजार अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
09. सबसे पहले 'माइक्रो' शब्द का प्रयोग करने वाले अर्थशास्त्री हैं
(a) मार्शल
(b) बोल्डिंग
(c) कीन्स
(d) प्रो. एडम स्मिथ ने।
10. किसने कहा 'अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है'-
(a) प्रो. रॉबिन्स ने
(b) प्रो.जे.के. मेहता ने
(d) रेग्नर फिश
11. मुद्रा की पूर्ति का सम्बन्ध है
(a) मुद्रा की कुल माँग
(b) सरकारी खजाने में मुद्रा का स्टॉक
(c) अर्थव्यवस्था में चलन की कुल मात्रा
(d) केन्द्रीय बैंक द्वारा निर्गमित कुल नोट
12. बैंकों का नियन्त्रण एवं नियमन करने वाला अधिनियम है
(b) भारतीय अनुबन्ध अधिनियम
(c) भारतीय विनिमय साध्य विलेख अधिनियम
(d) बैंकिंग कम्पनीज (नियमन) अधिनियम, 1949
13. व्यापारिक बैंक किस अधिनियम द्वारा नियंत्रित होते हैं
(a) कम्पनी अधिनियम, 2013
(b) भारतीय अनुबन्ध अधिनियम
(c) विवनिमय साध्य विलेख अधिनियम
(d) बैंकिंग, कम्पनीज (नियमन) अधिनियम, 1949
14. रिवर्स रेपो रेट वह रेट है जिस पर केन्द्रीय बैंक- *
(b) व्यापारिक बैंकों को दीर्घकालीन ऋण देता है
(c) व्यापारिक बैंकों से उधार लेता है
(d) इनमें से कोई भी नहीं
15. सार्वजनिक बजट की अवधि होती है
(a) 5 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 10 वर्ष
16. संसद में बजट पेश करता है-
(a) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(b) गृहमंत्री
(d) रक्षामंत्री
17. लोकसभा में बजट पर भाषण दिया जाता है
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(c) वित्तमंत्री द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) गृहमंत्री द्वारा
18. वृत्ति कर लगाया जाता है
(a) केन्द्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
c) नगर निगम द्वारा
(d) ग्राम पंचायत द्वारा
19. प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है
(a) आयकर
(b) उपहार कर
20. भारत में एक रुपए का नोट कौन जारी करता है?
if You have any doubts, Please let me Know.