जीवन में खेलों का महत्व ( Importance of sports in life )
2. स्वस्थ शरीर के स्वस्थ मनोरंजन भी मनुष्य की निहित आवश्यकता है खेल एक ऐसी क्रियाशील प्रक्रिया है जिसमें ना केवल शारीरिक विकास होता है अपितु मनोरंजन भी प्राप्त होता है यही कारण रहा है कि सभ्यता के शुरुआत से मानव समाज में खेलों का प्रचलन होता रहा है आज से हजारों वर्ष पूर्व की सभ्यता में खेल दर्शाने के लिए भित्ति चित्र प्राचीन गुफाओं में देखने को मिलते हैं जिसमें आणि - टेडी रेखाओं से बने चित्र मनुष्य के द्वारा खेल खेलते दिखाए गए हैं मानव का प्राचीनतम खेल जहां जानवरों का शिकार करना मछली मारना घुड़सवारी करना जानवरों का लालन पालन करना इसमें मनोरंजन के साथ ही भोजन की समस्या का भी हल हो जाता था।
3. सभ्यता के विकास के साथ शारीरिक क्षमताओं को परखने और शक्ति के विकास के लिए मल्ल विद्या जिसे कुश्ती कहा जाता था तीरंदाजी घुड़दौड़ आदि खेल प्रारंभ हुए हैं प्राचीन रोम स्टेडियम में एक बड़ा भयंकर खेल खेला जाता था इसमें मनुष्य को भूखे शेरों के पिछड़ों के बीज छोड़ दिया जाता था भूखे शेर से बचने के लिए मनुष्य कई तरकीब लगाता हुआ भागता चीखता चिल्लाता था लोग तालियां बजा -बजाकर अपना मनोरंजन करते थे इसी प्रकार फ्रांस के में किसी मनुष्य की वीरता का परीक्षण भी इसी तरह किया जाता था इसी खेल को बुल फाइटिंग जैसे नामों से भी जाना जाता था जिसमें शेरों की जगह बैलों के साथ लड़ने के लिए छोड़ दिया जाता था ।
![]() |
Importance of sports in our life |
इन्हें भी पढ़े :-
4. भारत का प्राचीन इतिहास भी बतलाता है कि महाभारत काल में चौपड़, शतरंज, जुआ आदि जैसे खेल प्रचलित इसमें पाशा के आधार पर हार जीत का भी निर्णय होता था कुश्ती, तीरंदाजी, तलवारबाजी भारतीय खेल प्रचलित थे
आजकल के खेलों को दो भागों में बांट सकते हैं प्रथम घर के भीतर खेले जाने वाले खेल, दूसरा घर के बाहर खेले जाने वाले खेल,
5. घर के भीतर के खेल को ताश, कैरम, शतरंज, टेबल - टेनिस, लूडो, बिलियर्ड आदि होते हैं और वह खेल जो घर के बाहर मैदान में खेले जाते हैं जैसे हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, बॉस्केटबॉल आदि
मध्यकाल में भारतीय खेलों की विशेषता रही कि इन्हें बिना किसी खर्च के खेला जा सकता था इन खेलों में कबड्डी खो-खो आदि मान्यता प्राप्त खेल है वही आजादी के बाद एशिया में महाद्वीप स्तर पर 4 मार्च 1951 को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में एशियाड खेलों का प्रारंभ किया गया और पुनः सन 1982 में दिल्ली में ही एशियाड का आयोजन किया गया जिसमें चीन पहले स्थान पर रहा हैं।
6. आजकल खेलों को शिक्षा का अनिवार्य अंग मान लिया गया है जिसके जीवन में खेलों का महत्व बढ़ गया है जिसके कारण खेलों के विकास के लिए भारत सरकार में खेल मंत्रालय भी स्थापित कर दिया गया है यह मंत्रालय क्षेत्रीय प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है उत्तम खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर अनुदान एवं ऋण प्रदान कर प्रोत्साहित करता है जिससे कि वह आगे देश के नाम को और अपने भविष्य को और आगे बढ़ा सके ।
नारी एवं महिला सशक्तिकरण पर निबंध - CLICK here
Use Link Us :-
Class 10 So. Science Paper 2021
Class 10 imp Question 2021
Cg Assignment -06 ( फरवरी माह )
Tags:-
Importance of sports in our life । mportance of sports in class । Importance of sports essay । Importance of Sports in Hindi । Importance of sports in students life । Importance of sports and games essay ।इंपॉर्टेंस ऑफ स्पोर्ट्स । Sports essay introduction । helpexam.in
if You have any doubts, Please let me Know.