डिजिटल इंडिया पर निबंध ( digitalindia Essay in hindi )
प्रस्तावना - 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई डिजिटल इंडिया देश के विकास और वृद्धि के लिए शुरू की गई है प्रभावशाली योजना मानी गई है 1 जुलाई से 7 जुलाई तक डिजिटल सप्ताह डिजिटल इंडिया का प्रारंभ किया गया है सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए डिजिटलीकरण अभियान की ओर भारत के पीएम ने अपना श्रेष्ठ और अतुल्य प्रयास किया है
![]() |
digital india Essay in hindi |
डिजिटल इंडिया का उद्देश्य -
डिजिटल इंडिया( digitalindia ) भारतीय लोगों के लिए एक जन उपयोगी सेवा की तरह पूरे देश में डिजिटल संरचना को स्थापित कर इंटरनेट की गति को तेज कर आम सेवाओं को उपलब्ध कराएगी जिससे सभी सरकारी सेवाएं आसानी से सभी तक पहुंच सके आज के समय में ऑनलाइन सेवा हर क्षेत्र में उपलब्ध हो रही है हमारे देश में ब्रॉडबैंड हाईवे सुनिश्चित करेंगे एकमात्र रास्ता है जिसमें हम सभी को जोड़ सकेंगे और हर सुविधा भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच जाएगी
इन्हें भी पढ़े :-
डिजिटल इंडिया का महत्व -डिजिटल इंडिया मुहिम भारत सरकार द्वारा लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आरंभ की गई सबसे प्रथम ब्रॉडबैंड हाईवे सुनिश्चित करना होगा इसे 'आईवे' भी कहा गया तेज गति के साथ इंटरनेट लोगों को सुगम बनाना होगा सरकार को ई गवर्नेंस में डिजिटलाइजेशन लाना होगा जिससे सभी के लिए ऑनलाइन सूचनाएं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इसमें आईटी सेक्टर में नौकरियां बढ़ेंगी और डिजिटल साक्षरता की दर में वृद्धि होगी क्योंकि सुविधाओं के लिए एवं इसके इस्तेमाल के लिए हर किसी को इसे चलाना सीखना होगा
डिजिटल इंडिया ( Digitalindia ) भारत सरकार की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य भारत को डिजिटल ( Digital ) लिहाज से सशक्त समाज में तब्दील करना है भारतीय प्रतिभा और सूचना प्रौद्योगिकी के मिश्रण से हम कल का डिजिटल भारत प्राप्त होगा डिजिटल इंडिया के लाभ व हानि इसके अनेक लाभ हैं परंतु इसमें कुछ हनिया भी हैं डिजिटल व्यवस्था लागू करने को यह मुमकिन बनाया गया है जिसके फलस्वरूप रजिस्टर्ड संग्रह के माध्यम से शेयरिंग सक्षम बनाने के साथ ही कागजी कार्यवाही कम हो जाएगी और जिसको जमा करने प्रमाणीकरण प्रक्रिया अनुमोदन और संविधान के द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के लिए लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ढाई लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ने की योजना है बनाएगा परंतु आज के समय में डिजिटल धोखाधड़ी डिजिटल इंडिया की एक प्रमुख समस्या है
उपसंघार-
डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत कई मौजूदा योजनाओं के साथ मिलकर कार्य करना जिसके दायरो का पुनर्गठित और पुनर केंद्रित किया गया है क्लाउड मोबाइल इत्यादि टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना डिजिटल इंडिया के माध्यम से "मेक इन इंडिया" इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उत्पादकों सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा इन सबके अलावा रोजगार पैदा करेगा देश के युवाओं के लिए अतः डिजिटल इंडिया भारत को वैश्विक स्तर पर नए और विकासशील देश का दर्जा दिलाने में मदद करेगा और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
Tags-
डिजिटल इंडिया पर निबंध इंग्लिश मे | डिजिटल इंडिया इन हिंदी | डिजिटल इंडिया पर स्लोगन |डिजिटल क्रांति पर निबंध | डिजिटल इंडिया के उद्देश्य | डिजिटल इंडिया के लाभ | डिजिटल इंडिया विकिपीडिया | डिजिटल इंडिया की समस्या | Essay on Digital India in English | Digital India in Hindi | Clogan on Digital India | Essay on digital revolution | Objectives of Digital India | Benefits of Digital India | Digital India Wikipedia | Problem of digital india |
बहुत मददगार पोस्ट
ReplyDeleteif You have any doubts, Please let me Know.