B.A कोर्स को कर लेने से सरकारी नौकरी मिल जाएगी
जब कोई भी स्टूडेंट 12th पास कर लेता है तो उसके मन में कई सारे सवाल उठने लगते हैं कि अब आगे क्या करना चाहिएl कौन सा कोर्स करने से उसे अधिक फायदा होगा और आखिर में बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है और कोई भी कोर्स करने लगता है और अंतिम में फेल हो जाता है l तो मैं आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूंl B.A. कोर्स के बारे में, बी.ए कोर्स क्या होता हैl इसकी Qualification (योग्यता) कितनी होती है l बी ए कोर्स कैसे करें और इसके बाद यह कोर्स आपके लिए क्यों अच्छा हैl क्या इस कोर्स को कर लेने से सरकारी नौकरी मिल जाएगी या फिर आपको प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल सकता हैl सारा कुछ इस आर्टिकल में आपको मैं बताने वाला हूं l
आज के वर्तमान समय में हमारे देश में 12th के बाद सबसे ज्यादा बी.ए किए जाने वाला कोर्स बन चुका हैl आजकल हर स्टूडेंट 12th आर्ट्स (Arts) के बाद भी B.A कोर्स करना चाहता है l क्योंकि यह कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे जॉब पा सकते हैंl तो चलिए कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको बताने वाला हूं l
बी.ए कोर्स क्या है, कैसे करें, बी.ए कोर्स क्या होता है l
B.A (बी.ए) का पूरा नाम बैचलर आफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता हैl यह कोर्स पूरे 3 साल का होता हैl इस कोर्स को करने के लिए आपको ट्वेल्थ पास होना कला समूह से अनिवार्य होता हैl बी. ए. कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो स्टूडेंट B.A कर लेते हैं वह ग्रैजुएट स्टूडेंट कहलाते हैं l इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट मिलते हैं l आपको किसी एक सब्जेक्ट को ऑनर्स ( Honors ) बनाना होता है l आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं l उसी फील्ड के सब्जेक्ट को आप चुन सकते हैं और आगे की पढ़ाई उसी से रिलेटेड होगी और आप वही बनोगे जो सब्जेक्ट चुन कर रखा है l
MCA कोर्स क्या होता है - Click Now
B.A करने के फायदे :-
बी ए कोर्स करने से बहुत अधिक फायदा होता है l सबसे पहले तो आप एक ग्रेजुएट स्टूडेंट कहलाते हैं l आपको काफी चीजों के बारे में नॉलेज हो जाता है l जिससे आगे की आने वाली पढ़ाई के बारे में आपको आसानी होती है और बड़ी आसानी से आप इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते होl इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको कहीं ना कहीं जॉब मिल ही जाती है l B.A करने से सबसे ज्यादा फायदा होती है कि आप बहुत सारे कोर्स कर सकते हो जो आपका दिल करता हैl B.A करने के बाद नीचे दिए गए लिस्ट मैं दिए गए कोर्स भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैंl
बी. ए. करने के बाद नीचे लिस्ट दिया गया हैं
B.Ed- Bachelor of Education
MA- Master of Arts
LLB - Bachelor of Law
MBA - Master of Business Administration
Diploma Course
Hotel Management
Fashion Designer
BTC - Basic Training Certificate
M. Ed - Master of Education
M.Sc. IT - Master of Information Technology
B.A. की जरूरी जानकारी
यह पूरे 3 साल का एक कोर्स होता हैं l B.A. में आप इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र इत्यादि और कुछ अलग सब्जेक्ट भी पढ़ सकते हैं l बी ए कोर्स की फीस की बात की जाए तो हर जगह अलग-अलग होती हैl अगर आप प्राइवेट कॉलेज से B.A. करते हो तो आपको हर साल लगभग ₹18000 से ₹ 22000 देना पड़ सकता है और अगर आप वही गवर्नमेंट कॉलेज से करते हो तो आपको बहुत ही कम खर्चा उठाना पड़ेगा जो आप आसानी से कर सकते हो l
Helpexam.in / helpexam Class अर्थ :- 'परीक्षा की सहायक' कुंजी जहां आपको फ्री में सभी स्टडी मैटेरियल मिलेगा आपको हमारी पोस्टों में पूर्व वर्षों के प्रश्न, सैंपल पेपर, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की क्विज और महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे !
12th पास करें बी.ए. कोर्स के लिए
आप बी ए कोर्स करना चाहते हैंl तो आपको इलेवंथ क्लास में भी सब्जेक्ट को चुन सकते हैं और यह कोर्स कोई भी बड़ी आसानी से कर सकते हैंl लेकिन सामान्य रूप से इस कोर्स को वही लोग कर सकते हैंl जो ट्वेल्थ आर्ट से पढ़ाई करते हैं तो अगर आप ट्वेल्थ के बाद B.A. करना चाहते हैंl वह तो आपके लिए ट्वेल्थ आर्ट से सीधे-सीधे भी आप कर सकते हैंl अगर आप ट्वेल्थ के बाद b.a. करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ट्वेल्थ आर्ट से करें कि आप भी बहुत चीजें पहले ही पढ़ा दी जाती है जो आप भी B.A में आकर के पढ़ते हो इसलिए ट्वेल्थ आर्ट्स से करेंl
Tags-
BA kya hai ! ba kya in hindi ! ba course kya hai ! ba ka full form ! ba kaise krein ! ba ki puri janakri ! ba course fees ! ba kya hai in hindi! बी.ए कोर्स क्या है ! MP BOARD ! uP BOARD ! mp ! up ! cg ! rajsthan ! ba pass kaise kre ! ba ki copy kaise likhe ! ba se ma kaise kre ! ba krne ka fyada ! ba ke useful tips ! helpexam vinay sir helpexam class
if You have any doubts, Please let me Know.