आखिर क्यों हो रही है, भोपाल मंडल से त्रैमासिक परीक्षा के टाइम टेबल में देरी :
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है की त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल कब तक जारी किया जाएगा l लेकिन यह बताया गया है की परीक्षा का टाइम टेबल शिक्षक दिवस के बाद बहुत जल्द ही जारी किया जा सकता हैl इसके लिए मध्य प्रदेश बोर्ड की टीम लगातार काम कर रही है और बहुत जल्द त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगाl जानकारी गुप्त सूत्रों के आधार पर बताई जा रही है की हाल ही में मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम के कारण शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी नवनियुक्त शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यस्त होने के कारण अभी तक बोर्ड के त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल यानी समय सारणी जारी नहीं कर पाए हैं।
भोपाल मंडल से मिल रही बड़ी सूचना के आधार पर अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि भोपाल मंडल त्रैमासिक परीक्षा के साथ में बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल की घोषणा कर सकता हैl इसके लिए तैयारी मंडल के द्वारा बहुत पहले से प्रारंभ कर दी गई है, और बताया जा रहा है की यह जानकारी आधिकारिक तौर पर बहुत जल्द आप सब विद्यार्थियों को बताई जाएगीl फिलहाल अभी की जानकारी यही है कि आपको त्रैमासिक पेपर की तैयारी स्टार्ट करनी है और जोरो शोरो के साथ परीक्षा में भाग लेकर के अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना हैl क्योंकि इस बार से कोरोना का जो डर था वह समाप्त हो चुका हैl और सभी स्कूल कॉलेज ओपन कर दिए गए हैंl यथावत तरीके से इसलिए अब कोई भी पेपर ऑनलाइन नहीं लिया जाएगा, कतिपय कारणों से अग्रिम सूचना दी जाएगी अगर ऐसा कुछ होता हैl तो बाकी बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि आपके पेपर हर हाल में ऑफलाइन तरीके से ही कराए जाएंगेl इसलिए आप सब अपनी त्रैमासिक परीक्षा हो, अर्धवार्षिक परीक्षा हो या फिर वार्षिक परीक्षा हो उन सभी की तैयारी अभी से ही प्रारंभ करनी होगी तभी जाकर सफलता मिलेगीl
MP BOARD त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल आ गया 2022-23: यहाँ देखें
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंl और उन्हें भी बताएं कि कब तक टाइम टेबल जारी किया जाएगाl तो पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करें, शेयर करें और वेबसाइट को सब्सक्राइब करें फिर मिलते हैंl साथियों एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारतl
Top 10 Exam Tips : - यहाँ देखें
tags:-
MP Trimasik pariksha ! टाइम टेबल कब आएगा ! त्रैमासिक परीक्षा ! टाइम टेबल ! Mp ! Mp Board ! Mpbse ! Time Table trimasik exam ! 10th science ! Mp Board Queterly exam 2022 ! helpexam vinay sir ! helpexam ! mp trimasik pariksha kab hogi ! mp board ka time table kab jari kiya jyga ! mp board me paper kab hoga ! mp exam 2022-23 ! mp open exam kab hoga ! mp board exam date out ! helpexam class ! trimasik pariksha kab hogi
hi sir
ReplyDeleteif You have any doubts, Please let me Know.