त्रैमासिक परीक्षा हिंदी के लिए मॉडल प्रश्न
प्यारे विद्यार्थियों आप सभी का MP त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल आ चुका हैl आज हम बात करने वाले हैं आर्टिकल के माध्यम से कक्षा 10 विषय हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में, ताकि आप उनको पढ़कर त्रैमासिक परीक्षा में अच्छे अंकों के माध्यम से पास हो सकेl
कक्षा 10 विषय हिंदी एनसीईआरटी पैटर्न के आधार पर बात करेंl तो भाग 1 और 2 के सम्मिलित प्रश्नों के साथ कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का महत्वपूर्ण संग्रह दिया जा रहा हैl इसके माध्यम से आप आसानी से हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में समझ पाएंगेl विकल्पों प्रश्नों के बारे में लिख पाएंगे और आसानी से प्रश्नों को
सॉल्व कर पाएंगेl
एमपी बोर्ड के त्रैमासिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न
कक्षा 10 हिंदी
त्रैमासिक पेपर 2022-23
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
A) सूरदास के गुरु कौन थे?
उत्तर- वल्लभाचार्य
B) गोपियां किस से बड़ा भागी कह रही हैं?
उत्तर- उद्धव
C) प्रयोग वाद का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर- अज्ञेय
D) भोलेनाथ के ललाट पर कौन सा तिलक सुशोभित होता था?
उत्तर- चंदन का टीका
E) हिंदी में नाटक सम्राट किसे माना जाता है?
उत्तर- जयशंकर प्रसाद
F) समास के प्रकार होते हैं?
उत्तर- 6
G) राम लक्ष्मण परशुराम संवाद रामचरितमानस के किस कांड से लिया गया है?
उत्तर- बालकांड से
H) शांत रस का स्थाई भाव है?
उत्तर- निर्वेद
I) बाल गोविंद भगत गाते समय क्या बजाया करते थे?
उत्तर- खंजड़ी
J) निश्चय कौन सी संधि का उदाहरण है?
उत्तर- विसर्ग संधि
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए?
A) श्रव्य काव्य के दो भेद होते हैंl
B) शृंगार रस का स्थाई भाव रति हैl
C) प्रतिमा बनाने वाले का नाम है भोलानाथ का वास्तविक नाम तारकेश्वर नाथ हैl
D) त्रिभुवन समास विग्रह 3 भुवनों का समूह हैl
E) सरस्वती पत्रिका का संपादन महावीर प्रसाद द्विवेदी के द्वारा किया गयाl
3. एक वाक्य एक शब्द में उत्तर दीजिए
Top 10 Exam Tips : - यहाँ देखें
A) नीरस का संधि विच्छेद होगाl
उत्तर- नि:+रस
B) सूरदास ने किस भाषा में काव्य रचना की हैl
उत्तर- ब्रज भाषा में
C) हिंदी साहित्य का जागरण काल किस युग को कहा जाता हैl
उत्तर- भारतेंदु युग
D) बाल गोविंद भगत के कितने बेटे थेl
उत्तर- एक
E) नाक किसका प्रतीक माना जाता हैl
उत्तर- मान सम्मान का
F) रोला छंद में कितनी मात्राएं होती हैंl
उत्तर- 24
4. सत्य असत्य लिखिए?
A) विनय पत्रिका सूरदास की रचना हैl
उत्तर- असत्य
B) रोला छंद में 24 मात्रा होती हैl
उत्तर- सत्य
C) बाबूजी कुश्ती में हम को हरा देते हैंl
उत्तर- असत्य
D) मनोहर शब्द में व्यंजन संधि हैl
उत्तर-असत्य
E) प्रयोग बाद का प्रारंभ 1943 से माना जाता हैl
उत्तर- सत्य
F) कैप्टन को बिना चश्मे वाली नेताजी की मूर्ति बुरी लगती थीl
उतर- सत्य
प्यारे बच्चों पोस्ट अच्छी लगी हो शेयर करें कमेंट करें और लगातार त्रैमासिक परीक्षा के पेपर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे फिर मिलते हैं अगली पोस्ट के माध्यम से तब तक ख्याल रखिएगा ।
एमपी के त्रैमासिक परीक्षा के लिए प्रश्न
त्रैमासिक परीक्षा के लिए गणित के प्रश्न
त्रैमासिक परीक्षा के लिए विज्ञान के प्रश्न
त्रैमासिक परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान के प्रश्न
त्रैमासिक परीक्षा के लिए संस्कृत के प्रश्न
Tags-imp Question ! mpboard ! cbse ! ncert ! rbse ! cgbse ! mpbse ! 10th hindi ! हिंदी के लिए मॉडल प्रश्न ! Trimasik pariksha ! vvimp ! hindi ! board exam 2023 ! hindi top10 question ! MP Trimasik pariksha ! 10th hindi imp Question ! त्रैमासिक परीक्षा ! हिंदी के लिए मॉडल प्रश्न ! hindi !
इसे भी पढ़ें
12वीं के बाद क्या करें
डीएमएलडी कोर्स क्या होता है
बीसीए क्या होता है
एमसीए क्या होता है
इन्हें भी पढ़े :-
1. यह विज्ञान की क्विज आपको हल करना चाहिए - Click Now
2. प्रीबोर्ड की तैयारी कैसे करे - Click Now
इन्हें भी पढ़े :-
if You have any doubts, Please let me Know.