मैं उसे मां कहता हूं
बचपन में उसके आंचल छुपा हूं वो सुनती है मुझे, मैं उससे हर बात कहता हूं
कभी उससे चिडता हूं, तो कभी उसे गुस्से में डॉट भी देता हूं
ना जाने क्यों अक्सर मैं उसपर प्यार जाता नहीं पता हूँ!
हां, चोट लगती हैं मुझे तो दिल उसका ही
दुखता है, वे सरारतों वाला प्यार भी उसका है।
मम्मी, मम्मा, बा, आई जैसे बहोत नाम है उसके, पर मैं तो उसे मां कहता हूँ।
तिरंगा
बे जान हूं मै मुझे बेजान ही रहने दे
लोग भूल गए हैं मुझे. ये बात मेरे जेहन में रहने दे
ये एक दिन का प्यार से राश नहीं है मुझे
कहते हैं ये लोग अपने देश से प्यार है हमें
और अगले दिन ही हमारा तिरंगा कही मिट्टी में साने मिले
सफलता
अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के
साथ बुरा नहीं क्योंकि हीरे को हीरे से
तराशा तो जा सकता है पर कीचड़ से
कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।
अलग बनो
कुछ अलग करना है तो भीड़ से
हट कर चलो
भीड़ हिम्मत तो देती है
लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है
संघर्ष
जिंदगी कभी भी आसान नहीं
होने वाली आपको ही मजबूत
बनना पड़ेगा।
Motivational quotes,success quotes,beautiful quotes hindi,inspire quotes in hindi,mothers day quotes,new quote 2022,quotes on attitude,quotes line 2022, Quotes on life,Unique quotes on life,Short quotes on life
if You have any doubts, Please let me Know.