कक्षा 9 विषय विज्ञान अध्याय 1 हमारे आस पास के पदार्थ
प्र.1 पदार्थ के कणों की विशेषताएं क्या होती हैं?
12वीं के बाद सरकारी नौकरी
प्र.4 किसी भी पदार्थ की अवस्था परिवर्तन के दौरान तापमान स्थिर क्यों रहता है?
उत्तर- किसी भी पदार्थ की अवस्था परिवर्तन के दौरान ताप इसलिए स्थिर रहता हैl क्योंकि ताप को दी जाने वाली ऊष्मा उसके कणों के बीच आकर्षण बल को तोड़ने में प्रयोग की जाती हैl अतः इस प्रकार अवस्था परिवर्तन के दौरान दी गई, उस्मा को गुप्त ऊष्मा या गलन की गुप्त ऊष्मा वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा कहते हैंl
प्र.5 गर्म, शुष्क दिन में कूलर अधिक ठंडा क्यों करता है?
उत्तर- गर्म शुष्क हवाओं में नमी कम होती है तथा तापमान अधिक होता हैl जिसके कारण वाष्पीकरण की दर बहुत अधिक बढ़ जाती हैl क्योंकि तापमान बढ़ने तथा आद्रता घटने पर वाष्पीकरण की दर में वृद्धि हो जाती हैl इसलिए वाष्पीकरण से शीतलता उत्पन्न होती हैl अतः कूलर के अंदर ठंडी हवा कमरे में फैल कर ठंडक प्रदान करती हैl
खेल, शिक्षा या अन्य क्षेत्र में मिनटों में प्रमाण पत्र प्राप्त करेँ ; Free Certificate apply
प्र.6 गर्मियों में घड़े का जल ठंडा क्यों होता है?
उत्तर- घड़े में बहुत अधिक संख्या में छोटे-छोटे छिद्र पाए जाते हैंl जिनसे पानी बाहर रिश्ता रहता है तथा इसका वाष्पीकरण हो जाता हैl इसी तरह मटके के ऊपर पानी बाहर आता रहता है और वैश्वीकरण में कम हुई ऊर्जा को पुनः मटके और शेष बचे जल से वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा के रूप में ले लेता हैl यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है इसलिए घड़े एवं जल से उस्मा अवशोषित होती है तथा वाष्पीकरण होता हैl इसलिए मटके का जल ठंडा हो जाता हैl प्र.7 एसीटोन पेट्रोल या इत्र डालने पर हमारी हथेली ठंडी क्यों हो जाती है?
उत्तर- एसीटोन पेट्रोल या इत्र डालने पर हमारी हथेली इसीलिए ठंडी हो जाती हैl क्योंकि इसके कण हथेली या उसके आसपास से ऊर्जा प्राप्त कर लेते हैं और वाष्पीकृत हो जाते हैंl जिससे हथेली पर शीतलता महसूस होती हैl वाष्पीकरण के कारण ही शीतलता हथेली पर आती हैl
Sanskrit निबन्ध-लेखन ( संस्कृत )
प्र.8 कप की अपेक्षा प्लेट से हम गर्म दूध या चाय जल्दी क्यों पी लेते हैं?
उत्तर-ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्लेट की सतह का क्षेत्रफल कप की सतह के क्षेत्रफल से अधिक होता हैl जितना अधिक सतही क्षेत्रफल होगा वाष्पीकरण उतना ही जल्दी होता हैl जिससे दूध या चाय जल्दी ठंडी हो जाती हैl इस तरह हम प्लेट से चाय या दूध जल्दी पी लेते हैंl हमें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती हैl
प्र.9 गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?
उत्तर- गर्मियों में हमें हल्के रंग वाली सूती कपड़े पहनने चाहिएl हल्के रंग वाले कपड़े ऊष्मा अवशोषित नहीं करते तथा सूती कपड़ों में छोटे-छोटे छिद्र होते हैंl जिसमें पसीना अवशोषित हो जाता है और वाष्पीकरण तेजी से हो जाता हैl इस क्रिया में हमारी त्वचा से वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा ली जाती हैl इस तरह त्वचा से ऊष्मा निकलने के कारण ठंडक और आरामदायक महसूस होना प्रारंभ हो जाता है और इसी क्रिया को व्यायाम और प्राणायाम के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता हैl
Tags-
Class 9 science ! ncert ! class 9th ! MP board ! Science Solution in hindi ! Chapter 1 science 9th in hindi ! chapter 1 ! up board ! हमारे आस-पास के पदार्थ ! NCERT Solutions ! Class 9 Science in Hindi ! Chapter 1 हमारे आस-पास के पदार्थ ! Class 9 Science ! 9th ! vigyan ! class 9th vigyan ! chapter 1 vigyan !
if You have any doubts, Please let me Know.