बोर्ड एग्जाम 2023 में अच्छे अंक लाने का तरीका
प्यारे बच्चों मुझे पता है आप लोग लगातार पढ़ रहे हैं और यही पढ़ाई आपको 1 दिन सफलता की ओर ले कर जाएगी । लेकिन हम पढ़ाई के साथ में एक महत्वपूर्ण जो गलती कर देते हैं। उन गलतियों की वजह से हम कहीं ना कहीं एक एवरेज स्टूडेंट बनकर रह जाते हैं। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कैसे बोर्ड एग्जाम में 90+ का स्कोर करें यह समझेंगे और सीखेंगे ।
बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने का तरीका -
1. समय निश्चित करना 2. विषयों को बराबर समझना 3. कांसेप्ट को याद रखना 4. पुराने बोर्ड पेपर को सॉल्व करना 5. डेली का प्रेक्टिस गोल 6. कठिन विषयों के लिए अधिक समय देना 7. शनिवार और रविवार एक्स्ट्रा पढ़ना 8. साप्ताहिक टेस्ट या मॉक टेस्ट करनाआखिर टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं - : यहाँ देखें
1. समय निश्चित करना - साथियों आप जब पढ़ रहे होते हैं तो आप बिल्कुल पढ़ते चले जाते हैं। सबसे पहले आप स्कूल का काम करते हैं इसके बाद आप में से मैक्सिमम लोग ट्यूशन जाते हैंl तो ट्यूशन का होमवर्क करते हैं और इतना करके आप सोचते हैं कि हम अच्छा स्कोर कर लेंगेl लेकिन ध्यान रखिए इतना करने से कुछ नहीं होगा । आपको अपनी विषय के आधार पर उसे महत्व देना होगा और उसे उतना ही पढ़ना पड़ेगाl जितना आपने बाकी सब्जेक्ट को पढ़ा है। यह कभी ना सोचे यह हिंदी है बन जाएगी यह इंग्लिश है काम चला लेंगे। ध्यान रखें समय आपको सभी सब्जेक्ट में बराबर ही करना पड़ेगा तभी जाकर आप सभी सब्जेक्ट को बराबर समझेंगे।
2. विषयों को बराबर समझना - साथियों जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो पढ़ाई का अगला पायदान बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैl कि सबसे पहले किस विषय को पढ़ा जाए क्यों क्योंकि हम जब पढ़ने बैठते हैं तो हमें सबसे पहले यह देखना होता हैl कि हमारी विषय कौन सी सरल है और कौन सी कठिन है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि पहले सरल विषय को पढ़ा जाए और उसे कंठस्थ किया जाएl इसके पश्चात हम कठिन विषय को पढ़ने का प्रयास किया जाए। ताकि हमारी रुचि विषयों के साथ जुड़ी रहे और हम आसानी से कठिन विषय को भी सरल विषय की तरह ही पढ़ पाएंगेl एक कोशिश करेंगे आप पहले सरल विषय को पढेंगे और इसके बाद हम कठिन विषयों को क्रम से ऐसे सिक्वेंस में रखें ताकि हम उसको पढ़ सके।
Top 10 Exam Tips : - यहाँ देखें
3. कांसेप्ट को याद रखना - प्यारे साथियों जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो चाहे सरल विषय हो या कठिन विषय हो दोनों में ही एक बात कॉमन है। छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट हर विषय को समझने में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखते हैंl इसलिए चाहे कठिन विषय हो या सरल हो दोनों ही विषयों में कांसेप्ट को ध्यान अगर हम रख लेते हैं। तो वह सब्जेक्ट हमारे लिए सरल हो जाती हैl इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए की कठिन विषय के जितने भी कांसेप्ट हो सकते हैंl उन सभी कांसेप्ट को कंठस्थ कर लें और उनको अपने अनुसार सरल भाषा में समझेंl ताकि उनका प्रयोग आप पढ़ते समय बहुत ही आसानी से कर सकें।
4. पुराने बोर्ड पेपर को सॉल्व करना - जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो एक सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण आता है कि हम अपनी पढ़ाई को जांचे कैसे ? तो इस सवाल का उत्तर यही है कि जब हम पढ़ते चले जाते हैं तो हमें लगता है, कि सब याद हो रहा है, हमें सब आ रहा है, हम ऐसा अपने पर भरोसा करते हैं l लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम मासिक टेस्ट देने बैठते हैंl तो हमारे अंदर से ऐसा लग रहा होता है कि सब भूल रहा है और इस हड़बड़ी में बनता हुआ प्रश्न भी हम गलत करके चले आते हैंl इस हड़बड़ी से बचने के लिए आपने 1 सप्ताह में जितना भी पढ़ा है या फिर 1 महीने में जितना भी पढ़ा हैl उतने के लिए आपको एक पुराना बोर्ड पेपर लेना है और उस बोर्ड पेपर में आसानी से आपने जितना पढ़ा हुआ हैl उसमें जितने भी क्वेश्चन मिल रहे हैं उनकी आंसर राइटिंग करनी हैl इसके बाद आपको अपने फेयर से आंसर को चेक कर लेना हैl इस तरीके से आप खुद कर पाएंगे कि आप ने जो पहले गलती कर रहे थे वह गलतियां सुधर चुकी होंगीl क्योंकि आप पहली बार जब आंसर करने बैठते हैं तो कुछ ना कुछ गलती जरूर होती है और वही चीज जब आप कर चुके होते हैंl तो आपका उत्तर लिखने का जो तरीका है वह सुधर चुका होता है l इस तरीके से हमें हमेशा चाहे कठिन विषय हो या सरल विषय हो दोनों का ही पुराने बोर्ड पेपर के प्रश्नों की मदद से स्वयं की जांच करनी चाहिएl
5. डेली का प्रेक्टिस गोल - साथियों जब हम पढ़ाई करते हैं तो पढ़ने का कोई टाइम टेबल या समय निश्चित नहीं करते हैंl हम टाइम टेबल बना भी लेते हैं तो वह केवल दीवारों में या फिर बैग में या फिर 1 महीने या 1 सप्ताह तक हम फॉलो करते हैंl लेकिन उसे हम बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन तक फॉलो नहीं कर पाते हैंl इसलिए हमें टाइम टेबल की जगह थोड़ा सा परिवर्तन करना चाहिए और हमें डेली एक प्रैक्टिस गोल निश्चित करना चाहिएl कि आज हम इस सब्जेक्ट की प्रैक्टिस करेंगे और रिवीजन करेंगे और रिवीजन बस कर लेने से काम नहीं चलेगा l रिवीजन को उसी दिन आंकलन करना चाहिए यानी रिवीजन की जांच करनी चाहिए कि आपने जो पढ़ा है वह कितना समझ में आया और अभी तक कितना याद हैl यह प्रक्रिया हफ्ते में कम से कम 2 बार और महीने में 5 से 8 बार तक प्रयोग कर सकते हैं और इस तरीके से प्रैक्टिस गोल की मदद से बहुत कुछ कमाल का कर सकते हैं।
आखिर टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं - : यहाँ देखें
6. कठिन विषयों के लिए अधिक समय देना - साथियों कठिन विषय आप की गणित, विज्ञान , इंग्लिश हैl खासतौर पर कुछ और भी बच्चे हैं जिन्हें हिंदी, संस्कृत में भी दिक्कत हो सकती है और कुछ सोशल साइंस में भी दिक्कत होगीl लेकिन इन सभी का सलूशन एक ही है एक सिंपल सा चीज है जब हम कठिन विषय को पढ़ रहे होते हैं तो हम यह मानकर चलते हैंl यह कठिन विषय हैं, हमारा मस्तिष्क भी यही मानता है,कि यह कठिन विषय है और जब तक हम किसी को कठिन मानेंगे वह कठिन बना देगाl तो जब भी अब पढ़ने बैठें तो अपने दिमाग में एक चीज नोट करके रखें कि हम कभी भी कठिन नहीं बोलेंगे या कठिन नहीं सोचेंगे । करना क्या है कठिन टॉपिक से पहले छोटे-छोटे टॉपिक दिए जाते हैंl उस टॉपिक से रिलेटेड उससे बहुत बारीक तरीके से पढ़ना है और पढ़ने के बाद फिर हमें कठिन टॉपिक की शुरुआत करनी हैl इससे क्या होगा कि जब हम छोटी-छोटी टॉपिक को पढ़ लेंगे तो हमारे मन के अंदर जो थोड़ा डर लग रहा थाl कि याद नहीं होगा इसको समझ नहीं पाऊंगा वह आधा कम हो चुका होगाl अब रही बात कठिन टॉपिक की तो उसे एक बार पढ़िए फिर उसको देखें फिर वापस समझने का प्रयास करिए और उसे डायग्राम बनाकर पढ़ने का प्रयास करिएl अगर ऐसा आप करते हैं तो फिर आप विषय को बहुत अच्छे तरीके से समझ जाएंगे और यह तरीका आप हर विषय में अपना सकते हैंl कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और यह तरीका मैक्सिमम जो टॉपर बच्चे होते हैं, वह इसी का प्रयोग करते हैं।
7. शनिवार और रविवार एक्स्ट्रा पढ़ना - साथियों हम सब सोमवार से लेकर शनिवार तक स्कूल, ट्यूशन में बिजी रहते हैंl लेकिन मैक्सिमम जो छुट्टी है वह शनिवार और रविवार के दिन मिलती है हमें उसी दिन का फायदा उठाना है और शनिवार की रात और रविवार का पूरा दिन अपनी पढ़ाई में पूरा करना हैl लेकिन मैं आपको बता दूं हम कह तो रहे हैं कि इस्तेमाल कर लेंगे लेकिन कर पाना बहुत मुश्किल होता हैl क्योंकि हमारी आदत में होता ही नहीं कि हम रविवार को पढ़ें इसलिए सबसे पहले हमें अपनी आदत में सुधार करना होगा और खुद को बताना होगा कि मैं शनिवार और रविवार को भी पढ़ सकता हूंl बस आपने अगर ठान लिया तो काम बन जाएगाl ठीक है कोशिश करेंगें अब से शनिवार और रविवार के दिन भी एक्स्ट्रा पढ़ के बाकी बच्चों से आगे, इसी तरीके से आप 90+ के स्कोर पर पहुंच सकते हैं।
8. साप्ताहिक टेस्ट या मॉक टेस्ट - साथियों अपनी पढ़ाई को लगातार जांचने के लिए हमें हर सप्ताह सब्जेक्ट वाइज, लॉन्ग क्वेश्चन, शार्ट क्वेश्चन और बहुविकल्पीय प्रश्नों को टेस्ट में शामिल करना चाहिए और उनकी मार्किंग करनी चाहिएl कि हमने जिस चैप्टर को पढ़ा है उस चैप्टर का कितने सारे सवाल गलत हुए हैं और कितने सही हुए हैl फिर उन्हें भी सॉल्व करने का प्रयास करेंगे इससे आपके मस्तिष्क में एक दबाव बनेगा जो आपको टेस्ट देने और अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा ।
अगर प्यारे बच्चों आप इन सभी तरीकों पर काम करते हैं तो डेफिनेटली आप सितंबर से पढ़ कर भी एग्जाम में 90+ का स्कोर कर सकते हैंl क्योंकि अभी भी बहुत समय गुजरा नहीं है और इस समय का भी लाभ ले सकते हैंl तो उम्मीद करता हूं मेरी बात को समझ पाए होंगेl अगर किसी का कोई सवाल रह जाता है तो या किसी प्रकार का डाउट होता हैl तो बच्चों आपको यहां पर कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएगाl
Top 10 Exam Tips : - यहाँ देखें
पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों को शेयर करें, लाइक करें और वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और अगर बोर्ड तैयारी से संबंधित किसी प्रकार की मदद चाहते हैं। इसके लिए हमें कमेंट के माध्यम से जानकारी पहुंचाएं। हम आपकी पूरी मदद करेंगेl आप अपना ख्याल रखें, पढ़ते रहें, मुस्कुराते रहें, सीखते रहे, जय हिंद जय भारत।
Tags-
बोर्ड परीक्षा ! mp board ! Exam tips ! Board pariksha 2022-23 ! 90+ का स्कोर कैसे करें ! board exam ki taiyri kaise kre, ! board exam kab hoga ! up board ! rbse ! pseb ! cg board ! top kaise kre ! board kaise top kre ! top kaise kre board class ! cbse ! ncert ! Mpbse
2. प्रीबोर्ड की तैयारी कैसे करे - Click Now
इन्हें भी पढ़े :-
if You have any doubts, Please let me Know.