5 साल में खर्च होंगे 60 हजार करोड़ रुपए
यह योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना के समान है यह सभी पात्र उम्मीदवारों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तरीके से ही वितरित किया जाएगाl सरकार ने लाड़ली बहना योजना की प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने ₹1000 प्रदान करने की घोषणा की हैl राज्य की महिलाओं को हर साल कुल ₹12000 मिलेंगेl निम्न वर्ग की सभी बहनों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगाl
List of Content Types :- लाड़ली बहना योजना 2023
लाड़ली बहना योजना 2023
योजना के उद्देश्य : -
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और खुद में एक संपन्न बनाने की एक छोटी सी पहल हैl इस योजना के माध्यम से बहनों को हर महीने ₹1000 और पूरे साल में मिलाकर ₹12000 प्रति वर्ष दिए जाएंगेl यह योजना मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के हरगांव कस्बे में पूर्ण रुप से लागू की जाएगीl
लाभ एवं विशेषताएं : -
- इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 5 वर्ष में 60000 करोड़ की राशि पात्र बहनों के बीच आवंटित की गई हैl
- निम्न वर्ग के साथ-साथ मध्यम वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगीl
- लाडली बहना योजना के तहत हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि पात्र बहनों को प्रदान की जाएगीl
- मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को आरंभ करने का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
- योजना से मिलने वाली धनराशि मध्यप्रदेश की लाडली बहना की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का एक प्रक्रिया हैl
- आपके खाते में हर महीने 1000 रुपए की धनराशि आना आरंभ हो जाएगीl
लाड़ली बहना योजना की पात्रता :-
- इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बहने ले सकते हैंl
- मध्य प्रदेश की गरीब महिला लाडली बहना योजना के लिए पात्र होगीl
- मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाओं और बहनों को लाडली बहना योजना इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगीl
- राज्य के सभी जिलों में योजना के लागू होने से हर महीने एक करोड़ महिलाओं को 1000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी
लाडली बहना योजना के तहत आवेदन कैसे करें
- आपको आवेदन 5 मार्च से भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवाना होगाl
- यह योजना 5 मार्च से प्रारंभ होगी चयनित उम्मीदवारों को जून महीने से उनके बैंक खाते में ₹1000 प्राप्त होंगेl
- इन शिविरों में अधिकारियों द्वारा लाडली बहना योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन फॉर्म भरे जाएंगेl
- सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन पत्र भरने के लिए शिविर,गांव के कैंप आयोजित करने की घोषणा की हैl
- इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अधिकारियों द्वारा आवेदन की रसीद दी जाएगी।
- प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
- लाडली बहना योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने गांव के कैंप में आवेदन पत्र भर सकता हैl
NOTE :- ऑनलाइन आवेदन के साथ बताएंगे जिससे फॉलो करके आप लाडली बहना योजना के लिए ओरिजिनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भर सकेंगेl
Q - 1 लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans- इस योजना का लाभ राज्य की केवल गरीब परिवार की उन लड़कियों को प्रदान किया जायेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है ।
Q- 2 लाड़ली बहना योजना की पात्रता -
Ans- मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाओं और बहनों को लाडली बहना योजना इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगीl
Q - 3 लाडली योजना में क्या-क्या लगता है
Ans- आवेदन करने के लिए कागजात के रूप में लड़की तथा माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का लड़की के साथ एक फोटो, पिछले 3 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होती हैl
Q- 4 लाडली bahna योजना हेल्पलाइन नंबर
Ans- एमपी लाडली बहना योजना के लिए अभी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है।
tags-ladli bahna yojana mp l how to apply ladli bahna yojana l ladli behna yojana form l आवेदन कैसे करें l लाड़ली बहना योजना l लाडली बहना योजना क्या है? l mp, ladli yojna l ladli behna yojana 2023 l ladli behna yojana registration l ladli behna yojana mp how to apply l ladli bahan yojana mp eligibility l ladli bahan yojana form pdf l लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता क्या है? l helpexam class l helpexam vinay sir l helpexam
if You have any doubts, Please let me Know.