10th Pass Scholarships
गवर्नमेंट स्कॉलरशिप के कुछ नाम दिए जा रहे हैं
एनसीईआरटी स्कॉलरशिप
यह योजना एनसीईआरटी के द्वारा दसवीं पास करने वाले छात्रों के लिए जारी की गई हैl यह स्कॉलरशिप दो चरणों में टेस्ट आयोजित करके योग्य छात्रों का चयन किया जाता हैl और सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ₹1250 प्रति माह की दर से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैl इसकी ऑफिशियल अपडेट ncert.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैंl
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप
यह सीबीएसई के द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम हैl इस स्कीम के द्वारा माता-पिता की इकलौती संतान पुत्री को सीबीएसई के द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैl इस योजना में चयनित उम्मीदवार को ₹500 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती हैl
पीएम स्कॉलरशिप योजना
यह स्कीम प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना सन 2016 से शुरू की गई थी और इसके पश्चात यह योजना दसवीं पास करने वाले छात्रों के लिए या जो अभी भी दसवीं में अध्ययनरत छात्र हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी इस योजना के तहत लड़कों को ₹2500 प्रतिमाह और लड़कियों के लिए ₹3000 प्रति माह दी जाती हैl
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना-
Q.-1 स्कॉलरशिप का क्या फायदा?-
Ans- छात्रवृत्ति (scholarship) एक प्रकार की आर्थिक सहायता को कहते हैं, जिसे विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा में आर्थिक रूप से सहायता एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहन हेतु प्रदान की जाती है। इसे प्रदान करने का आधार मुख्य रूप से मेधावी अथवा निर्धन विद्यार्थियों से होता है।
Tags-
10th Pass Scholarships l Scholarships l pm Scholarships l st Scholarships l scscholarships l obc Scholarships l ews Scholarships 2023 l mp Scholarships l up scholarships l bihar scholarships l delhi scholarships l cg scholarships l mp Scholarships 2023 l Scholarships for student l 10वीं पास के लिए l दसवी पास स्कॉलरशिप
if You have any doubts, Please let me Know.