Class -12 physics Objective Question in hindi
क्लास 12th physics ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी / Class 12th Physics objective Question in Hindi
Class 12th physics objective question in Hindi 12th objective NCERT pattern par aadharit hai. NCERT physics book class 12th in Hindi. NCERT class 12th physics book solution pdf free download. Question Bank Class 12th. Physics MCQ question for class 12th science with answer in Hindi. class 12th quiz in Hindi.
Class -12 Physics
Objective Question 2023
1. न्यूट्रॉन कितने प्रकार के होते हैं?
A) 9
B) 8
C) 5
D) 4
Ans- b न्यूट्रॉन 8 प्रकार के होते हैं
2. .न्यूट्रॉन पर कितना चार्ज होता है?
A) नहीं होता
B) होता
C) 0.1 होता
D) 0.5 होता
Ans- a न्यूट्रॉन पर कितना चार्ज नहीं होता है
3. एक आवेशित चालक के किसी बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता :-
(A) शुन्य
(B) सतह के लंबवत होती है
(C) सतह के स्पर्शीय होता है
(D) सतह 45 डिग्री से पर होती है
Ans:- (a) आवेशित चालक के किसी बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता - सतह के लंबवत होती है
4. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है :-
(A) आवेश
(B) धारिता
(C) विधुतीय-क्षेत्र
(D) विधुतीय-धारा
Ans:- (C) विधुतीय-क्षेत्र सदिश राशि है
5. विधुतीय-क्षेत्र में किसी विधुत द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य होता है :-
(A) W = pE(1 – cosθ)
(B) W = pE tanθ
(C) W = pE secθ
(D) None of these
Ans:- (A) विधुतीय-क्षेत्र में किसी विधुत द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य होता है W = pE(1 – cosθ)
6. कूलंब बल है
(A) केंद्रीय बल
(B) विद्युत बल
(C) दोनों A & B
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) दोनों A & B कूलंब बल है
7. 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है –
(A) 3 × 10⁹ e.s.u.
(B) 9 × 10⁹ e.s.u.
(C) 8.85 × 10−¹² e.s.u.
(D) कोई नही
Ans:- (A) 1 कूलॉम आवेश बराबर होता है 3 × 10⁹ e.s.u.
8. आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है।
(A) कूलम्ब / मीटर²
(B) न्यूटन / मीटर
(C) कूलम्ब / मीटर
(D) कूलंब मीटर
Ans:- (A) आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक कूलम्ब / मीटर² होता है।
9. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान।
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता
Ans:- (D) जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान बढ़ या घट सकता
10. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक होता है
(A) न्यूटन कूलम्ब
(B) न्यूटन / कूलम्ब
(C) वोल्ट मीटर
(D) कूलम्ब / न्यूटन
Ans:- (B) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक न्यूटन / कूलम्ब होता है
11. एक चालक खोखले गोले के केंद्रों पर आवेश Q है । चालक पर नेट आवेश शून्य हैं । चालक की बाहरी सतह पर आवेश होगा ?
(A) 0
(B) Q
(C) -Q
(D) 3Q
Ans:- (B) एक चालक खोखले गोले के केंद्रों पर आवेश Q है । चालक पर नेट आवेश शून्य हैं । चालक की बाहरी सतह पर आवेश Q होगा
12. यदि 1000 बूंदें सामान आकार के एवं जिसमें प्रत्येक की धारिता 5 uF मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है तो बड़ी बूंद की धारिता होगी
(A) 50 uF
(B) 100 uF
(C) 20 uF
(D) None
Ans:- (A) 50 uF
13. यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोड़ दिए जाए तो
(A) दोनों गोलों कि उर्जा संरक्षित रहेगी
(B) दोनों का आवेश संरक्षित होता है
(C) ऊर्जा एवं आवेश दोनों सुरक्षित रहेंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोड़ दिए जाए तो दोनों का आवेश संरक्षित होता है
14. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी तथा असंरक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) स्थिर विद्युत क्षेत्र संरक्षी होता है
15. प्रभावी धारिता 5F को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2F के कम से कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6
Ans:- (A) 4
16. 15 uF वाले संधारित्र को 20 kV एक आवेशित करने में आवश्यक ऊर्जा का मान होगा
(A) 3 kJ
(B) 10 kJ
(C) 100 kJ
(D) 5 kJ
Ans:- (A) 3 kJ
17. तीन संधारित्र जिसमें प्रत्येक की धारिता 9 uF है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं । परिणामी धारिता का मान होगा-
(A) 3 uF
(B) 27 uF
(C) 9 uF
(D) 18 uF
Ans:- (A) 3 uF
18. यदि दो आवेशों की मूल बिंदु से दूरी बढ़ा दे जाए तो आवेशों के बीच विद्युतीय बल का मान होगा
(A) बड़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) बढ़ भी सकता है या घट भी सकता है
Ans:- (B) यदि दो आवेशों की मूल बिंदु से दूरी बढ़ा दे जाए तो आवेशों के बीच विद्युतीय बल का मान होगा घट जाएगा
19. वैद्युत फ्लक्स का मात्रक होता है
(A) Weber
(B) Nm²C-¹
(C) N/m
(D) m²/s
Ans:- (B) वैद्युत फ्लक्स का मात्रक Nm²C-¹ होता है
20. यदि 2C आवेश को एक बिंदु से दूसरी बिंदु तक जाने में 20 J कार्य करना पड़ता है तो उस दोनों बिंदु के बीच की विभवान्तर कितनी होगी ?
(A) 10
(B) 15
(C) 21
(D) 12
Ans:- (A) 10
21. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को किस कोण पर काटते हैं ?
(A) 90
(B) 45
(C) 30
(D) नहीं काटती हैं
Ans:- (D) दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को किस कोण पर काटते हैं नहीं काटती हैं
22. धातु का परावैद्युतांक होता है
(A) 1
(B) ∞
(C) 0
(D) -1
Ans:- (B) धातु का परावैद्युतांक ∞ होता है
23. विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र होता है
(A) MLT−3A−1
(B) ML²TA−1
(C) MLT²A
(D) MLTA²
Ans:- (A) विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र MLT−3A−1 होता है MLT−3A−1
24. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है?
आवेश
धारिता
विद्युत्-तीव्रता का
इनमें से कोई नहीं
उत्तर –c विद्युत्-तीव्रता का सदिश राशि है
25.. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है?
कूलॉम
वोल्ट
एम्पियर
विभवांतर
उत्तर-a विद्युत आवेश का SI मात्रक कूलॉम है
26. किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है?
1.6 x 10-19 कूलम्ब से
3.2 x 10-19 कूलम्ब से
4.8 x 10-19 कूलम्ब से
1 कूलम्ब से
उत्तर- a किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा 1.6 x 10-19 कूलम्ब से
कम नहीं हो सकती है
27. विद्युत्-विभव का मात्रक वोल्ट है और यह तुल्य है?
जूल/कूलम्ब
जूल x कूलम्ब
कूलम्ब/जूल
इनमें से कोई नहीं
उत्तर – a जूल/कूलम्ब
28. विद्युत आवेश का e.s.u. मात्रक में होता है?
4.78 x 10⁻¹⁰
+1.6 x 10⁻¹⁹
2.99 x 10⁹
-1.6 x 10¹⁹
उत्तर- a विद्युत आवेश का e.s.u. मात्रक में 4.78 x 10⁻¹⁰ होता है
29. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है?
वोल्ट (V)
न्यूटन (N)
फैराड (F)
ऐम्पियर (A)
उत्तर – c किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक फैराड (F) होता है
- महत्त्वपूर्ण प्रश्न और अभ्यास पत्र को हल करते समय आपको संबंधित विषय के बारे में पता होना चाहिए।
- छात्र जिस विषय या अध्याय के महत्त्वपूर्ण प्रश्न या अभ्यास पत्र को हल करने जा रहें हैं उसे अच्छे से पढ़ लीजिये।
- छात्र द्वारा जिस विषय या अध्याय अध्ययन किया उसका दोबारा रिविज़न ज़रूर कीजिये l
- उत्तरों को नहीं देखें।
- पूरा अभ्यास पत्र उत्तर करने के बाद ही अपने उत्तरों की जांच करें।
- अगर आपका उत्तर गलत है तो उसे दोबारा उत्तर करें।
- प्रश्न के अंक के अनुसार की उत्तर दें। मतलब अगर प्रश्न 4 अंक है तो उत्तर 7 से 10 लाइऩ में देने की कोशिश करें।
- स्टडी मटेरियल से सम्बंधित समस्या के लिए कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताए।
- धन्यबाद।
- Go to The Links given Bellow:-
- Class- 12 Hindi important Question.
- Class-12th English important Question .
- Class -12th all important Question.
- Class-10th Science objective Question .
- Class 10th social Science objective Question .
if You have any doubts, Please let me Know.