Class 12th Chemistry Important 2 Marks Question 2024 ( कक्षा 12 केमिस्ट्री ) - कक्षा 12वीं के छात्र, आप इस पेज से केमिस्ट्री (Chemistry) के नोट्स प्राप्त कर सकते हैं ( Class 12th Chemistry Important 2 Marks Question 2024 ) कक्षा 12 केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स इस पेज पर दिए गए हैं अगर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं ?
Punjab Board Class 10th general Punjabi full Solution Download
तो यह पोस्ट आपके लिए है 12वीं रसायन विज्ञान ( Class 12th Chemistry Important 2 Marks Question ) के नोट्स ( PDF ) डाउनलोड कर सकते हैं नोट्स की सहायता से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी और अच्छी कर सकते हैं छात्र नोट्स में दिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते हैं निम्न प्रश्नों का उत्तर करने के बाद अपने उत्तरों का मिलान भी आसानी से कर सकते हैं सभी प्रश्नों के उत्तर भी नोट्स में दिए गए हैं कक्षा 12 के छात्रों को बता दें कि आप नोट्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पेज को पूरा पढ़ें....

Q. 01क्रिस्टलीय ठोस एवं अक्रिस्टलीय ठोस को परिभाषित कीजिए ?
क्रिस्टलीय ठोस-ऐसे ठोस पदार्थ जिनकी रजक इकाई अणु परमाणु आयन नियमित रूप में व्यवस्थित होते हैं साथ ही यह विषम बेसिक गुण प्रदर्शित करते हैं उन्हें क्रिस्टलीय ठोस कहा जाता है उदाहरण हीरा सोडियम क्लोराइड आयोडीन आदि है
अक्रिस्टलीय ठोस- ऐसे ठोस पदार्थ जिनकी रचक इकाई परमाणु आयन नियमित रूप में नहीं होते हैं एवं यह सम दैसिक गुण प्रदर्शित करते हैं जिसका उदाहरण रबर एवं प्लास्टिक होता है
Q. 02 फ्रेंकल दोष क्या होता है ?
उत्तर - फ्रेंकल दोष - आयनिक क्रिस्टल में उपस्थित धन या ऋण आयन अपने नियत स्थान को छोड़कर अपने अंतरकोशी से स्थान में चले जाते हैं फ्रेंकल में ऋण का आकार धन की तुलना में बड़ा होता है इसका वजन घनत्व आ परिवर्तित होता है फ्रेंकल दोष समन्वय संख्या कम होती है इसका उदाहरण सिल्वर क्लोराइड सिल्वर ब्रोमाइड सिल्वर आयोडाइड होता है
Q. 03 हेनरी का नियम क्या है एवं हेनरी के नियम की सीमाएं लिखिए ?
उत्तर - हेनरी का नियम - वैज्ञानिक हेनरी ने बताया कि जब किसी विलायक में किसी गैस को बोला जाता है यदि गैस की विलायक में बिलेयता लगाए गए दाब के समानुपाती हो जाए तो इसे ही हेनरी का नियम कहते हैं अर्थात एम बराबर गैस की मात्रा और पी बराबर दाम होता है लेता
हेनरी के नियम की सीमा
- तन तनु होना चाहिए
- बिलियन दाब निम्न ताप उच्च होना चाहिए
- गैस को विलायक में घुलने पर कोई क्रिया नहीं होनी चाहिए
Q. 04 परासरण दाब किसे कहते हैं ?
उत्तर - बिलियन में डाला गया वह दाब जिस दाब के कारण शुद्ध विलायक के करण बिलियन की ओर जाने से रुक जाते हैं उस गांव को उस बिलियन का परासरण दाब कहते हैं
Q. 05 परासरण किसे कहते हैं ?
उत्तर - विलायक के कणों का कम क्षमता से अधिक सांद्रता की ओर अर्थ पारगम्य झिल्ली द्वारा गमन करने की प्रक्रिया परासरण कहलाती है
Q. 06 विलेयता किसे कहते हैं यह किन किन कारणों पर निर्भर करती है ?
उत्तर - किसी पदार्थ की वह अधिकतम मात्रा जो निश्चित आप पर विलायक के निश्चित मात्रा में विलय हो वह पदार्थ की बिलेता कहलाती है 1. दाब 2. ताप 3. अशुद्धि 4.गैस की प्राकृत
Q. 07 संक्षारण किसे कहते हैं ?
उत्तर -वायुमण्डलीय अभीकारकों या रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा धातुओं से बनी वस्तु का धीरे-धीरे नष्ट हो जाना संचरण कहलाता है लोहे में जंग लगना संचरण क्रिया का उदाहरण है
Q. 08 विद्युत रासायनिक सेल क्या है ?
उत्तर - वह व्यक्ति जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे विद्युत रासायनिक सेल कहते हैं सेल के बारे में सन 1786 में लुईस गैलवेनि ने बतलाया था जिसके कारण इसे गैलवे नीसेल के नाम से भी जाना जाता है और सन अट्ठारह सौ में वैज्ञानिक वोल्टा ने इसे बताया इसलिए से वोल्टीय सेल के नाम से भी जाना जाता है
Q. 09 कॉलरास के नियम क्या है ?
किसी विद्युत अपघट्य की आणविक चालकता को ज्ञात करने के लिए सन 1776 में वैज्ञानिक कॉल रास ने एक नियम दिया जिसे कॉल रास का नियम कहा जाता है इस नियम के अनुसार किसी विद्युत अपघट्य के अनंत तनुता पर उसके आणविक चालकता का मान उसके धनायन आयनों के अनंत तनुता के आयनिक चालकता के योग के बराबर होता है
Q. 10 फास्फोरस को जल में रखा जाता है क्यों ?
फास्फोरस का ज्वलन ताप 34 डिग्री सेल्सियस होता है आता है यह वायु के संपर्क में आने से जलने लगता है अतः इसे जल में रखा जाता है क्योंकि जल में ऑक्सीजन तो होती है किंतु वह उपयुक्त अवस्था में नहीं होती जिससे फास्फोरस क्रिया कर सके
महत्वपूर्ण अभिक्रियाएं जो हर परीक्षा में पूछे जाती है
- नोबे नोजल अभिक्रिया
- पार्किंग अभिक्रिया
- बेंजोइन संघनन अभिक्रिया
- क्रश एल्डो संघनन अभिक्रिया
- कैनिजारो अभिक्रिया
- क्लेमेनशन अभिक्रिया
- गाटर मैन कोच अभिक्रिया
- रूजन मुंड अभिक्रिया
if You have any doubts, Please let me Know.