अप्रैल फूल डे को हंसी ठिठोली के साथ करें इस दिन को सेलिब्रेट
आज 1 अप्रैल है इस दिन को मूर्ख दिवस या अप्रैल डे के रूप में मनाया जाता हैl इस दिन हर कोई एक दूसरे के साथ मजाक करते हैं या बस हंसी मजाक के लिए ही होता हैl इस दिन सभी एक दूसरे की खिल्ली उड़ाने में व्यस्त होते हैंl
हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मनाया जाता हैl इस दिन हर कोई एक दूसरे के साथ मजाक मस्ती करते हैंl यह बस हंसी मजाक के लिए ही पूरा दिन गुजर जाता हैl इस दिन लोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और घरों में एक दूसरे को बेवकूफ बनाने के कई तरीके आजमाते हैं और बेवकूफ बन जाने पर खूब सारी खिल्ली भी उड़ाते हैंl
![]() |
April Fools' Day Celebration |
अप्रैल फूल डे की शुरुआत -
पहली बार मूर्ख दिवस मनाने की कहानी सन 1381 से शुरू हुई थीl इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने अपनी सगाई का ऐलान किया और कहा कि 32 मार्च 1381 को उनकी सगाई होगीl इस एलान के साथ वहां की जनता बहुत ज्यादा खुश हुई कि मेरे राजा की अब सगाई होने वाली है, बड़े धूमधाम के साथ त्यौहार जैसा माहौल मनाया गया साथ ही साथ वहां की जनता सगाई की तैयारियां और जश्न तक मनाना शुरू कर दिया l बाद में उन्हें एहसास हुआ कि बेवकूफ बन गए हैं, क्योंकि कैलेंडर में तो 32 मार्च की तारीख ही नहीं होती l हालांकि राजा और रानी की शादी होती है और उन्होंने इस बात को बाद में अपनी जनता को बताया भी तभी से हर साल 1 अप्रैल को लोग मूर्ख दिवस के रूप में मनाने लगेl क्योंकि 32 मार्च कैलेंडर में आता नहीं तो 31 तारीख के बाद आने वाला अगला दिन 1 अप्रैल होता है, इसलिए 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे कहते हैं।
भारत में कब से हुई इसे मनाने की शुरुआत -
कुछ रिपोर्ट के आधार पर भारत में भी अंग्रेजों का आगमन 16 वीं शताब्दी में हो गया था लेकिन पूरी तरीके से उन्होंने अपनी संस्कृति और कल्चर को हमारे भारत में धीरे-धीरे करके मनाना शुरू किया l कहा जाता है 19वीं सदी में अंग्रेजों ने पहली बार 1 अप्रैल को इसे मनाने का कार्यक्रम शुरू किया थाl पिछले कुछ सालों से इसे मनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैl लोग सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मिम्स(memas) जोक्स (jokes) और बेवकूफ बनाने के कई तरीके शेयर करते हैं और एक दूसरे को बनाने का हर संभव प्रयास करते हैंl
बेवकूफ बनाने से पहले कुछ सावधानी -
किसी के साथ भी मजाक करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिएl वह मजाक जानलेवा साबित न हो, अप्रैल फूल डे की आड़ में धर्म, जाति या किसी विशेष वर्ग या किसी बीमारी व मौत को लेकर कभी भी किसी के साथ मजाक नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे मजाक से उसे एक सदमा या फिर जान तक जाने की संभावना बन सकती हैl
आज भी मनाया जाता है अप्रैल फूल डे -
सोशल मीडिया के इस दौर में अप्रैल फूल डे का सेलिब्रेशन काफी जोरों शोरों से किया जाता हैl एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर बेवकूफ बनाकर लोग खुश होते हैं और इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैंl यही नहीं कुछ लोग कई दिन पहले से ही 1 अप्रैल का इंतजार भी करने लगते हैं और बेवकूफ बनाने के तरीके भी सोचने लगते हैंl
अलग-अलग देशों में भी अलग-अलग दिनों पर मूर्ख दिवस -
अप्रैल फूल डे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीकों से लाया जाता हैl न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी बेवकूफ बनाने का ट्रेंड ही चल पड़ा हैl जबकि फ्रांस, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान, रूस, नीदरलैंड, ब्राजील, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका में पूरे दिन मूर्ख दिवस मनाया जाता हैl साथ ही साथ विश्व के तमाम देशों में इसे मनाने की प्रथा अब जोर पकड़ रही हैl क्योंकि आज के समय पर हर देश सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और अपने देश के हिसाब से अलग-अलग कल्चर में इसे मनाया जा रहा हैl
उम्मीद करता हूं, आज की जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगीl अपने दोस्तों को शेयर करें और हमारे साथ जुड़े रहे फिर मिलते हैं, अगली पोस्ट के साथ - कैसे बनाएं अपने दोस्तों को बेवकूफ चलिए नमस्कार।
Tags- April Fools' Day 2025 l 1 अप्रैल क्यों मनाते हैं मूर्ख दिवस l murkh divas l April Fools Day l 1april fools day,1 april ko konsa divas manaya jata hai l 1 अप्रैल को फूल डे l 1 April Fools' Day 2025
if You have any doubts, Please let me Know.